ADVERTISEMENT
होम / देश / Health Tips: बढ़ जाएगा थाली का स्वाद अगर सर्दियों में इस तरह बनाएंगी सलाद

Health Tips: बढ़ जाएगा थाली का स्वाद अगर सर्दियों में इस तरह बनाएंगी सलाद

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : December 27, 2022, 9:45 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Health Tips: बढ़ जाएगा थाली का स्वाद अगर सर्दियों में इस तरह बनाएंगी सलाद
लिए शरीर को ठंड से बचाने के लिए अच्‍छा आहार लेना बेहद जरूर है खासतौर पर आहार में वह चीजें जरूर शामिल करें, जिसकी तासीर ठंडी हो और शरीर के लिए फायदेमंद हों हम अपने शरीर को गर्म रखने के लिए नॉनवेज के कई आइटम्स जैसे- चिकन, सूप या वेज आइटम्स आदि शामिल करते हैं मगर बेहतर होगा कि आप अपने आहार में सलाद शामिल करें क्योंकि सलाद न सिर्फ फायदेमंद होते हैं, बल्कि हमारे शरीर को गर्माहट पहुंचाने का भी काम करते हैं वैसे भी इस मौसम में आपको कई तरह के फल और सब्जियां बाजार में मिल जाएंगे आप इन विंटर फलों या सब्जियों की मदद से तरह-तरह के सलाद तैयार कर सकते हैं, कैसे आइए जानते हैं।
विंटर वेजिटेबल सलाद
सलाद की सामग्री 

250 ग्राम- गाजर

250 ग्राम- शलजम

250 ग्राम- चुकंदर

2 बड़ा चम्मच- ऑलिव ऑयल

1 छोटा चम्‍मच- नमक

1/2 छोटा चम्मच- काली मिर्च

1 छोटा चम्‍मच- ब्लैक अनियन सीड्स

1 छोटा चम्‍मच- सरसों के दाने

1 बड़ा चम्‍मच- शहद

1 बड़ा चम्‍मच- एप्‍पल साइडर विनेगर

The winter warmer veggies | Deccan Herald

बनाने का तरीका 

1.सबसे पहले सारी सब्जियों को अच्छी तरह से धो लें और सूखने के लिए छोड़ दें सब्जियों को सुखाने के बाद एक बाउल में सब्जियों को काटकर रख लें।

2.फिर इन सब्जियों में ऑलिव ऑयल, काली मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह से मिला लें अब बेकिंग ट्रे में 10 मिनट के लिए 220 डिग्री सेल्सियस पर सलाद को बेक कर लें।

3.अब एक पैन में ब्लैक सीड्स और सरसों के दानों को भून लें आप घी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं इसके बाद मिक्सर ग्राइंडर में भुने हुए सीड्स, सरसों के दाने ,शहद, ऑलिव ऑयल और एप्‍पल साइडर विनेगर डालें और पेस्ट तैयार कर लें।

4.फिर इस पेस्ट को बेक की हुई सलाद के ऊपर डालें और गरमागरम सर्व करें।

पनीर कॉर्न सलाद

सलाद की सामग्री 

1/2 कप- पनीर

1/2 कप- स्वीट कॉर्न (उबले हुए)

1- टमाटर (कटा हुआ)

1 प्याज- (कटा हुआ)

1/2 चम्मच- चाट मसाला-

स्वादानुसार- नमक

2 चम्मच- धनिया पत्ता

2- हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)

1 चम्मच- नींबू का रस

1 चम्मच- तेल

बनाने का तरीका

1.सबसे पहले एक पैन में तेल गर्म करें और पनीर को हल्का फ्राई कर लें अगर आप चाहें तो इसमें नमक भी डाल सकती हैं।

2.दूसरे बाउल में प्याज, टमाटर, हरी मिर्च को बारीक काट लें और एक दूसरे बर्तन में स्वीट कॉर्न को भी डालकर मिक्स कर लें।

3.अब बाउल में फ्राई किया हुआ पनीर, धनिया के पत्ते डालकर अच्छी तरह से मिला लें।

4.फिर खाने की थाली के साथ गरमागरम सर्व करें अगर आप चाहें तो ऊपर से लाल मिर्च पाउडर भी डाल सकती हैं।

Cucumber Tomato Corn Peanut Salad With Lemon Recipe by Archana's Kitchen

 

Tags:

फूड और रेसिपीरेसिपी और टिप्स">

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT