Hindi News /
Indianews /
Itv Group Director Rakesh Sharma Elected President Of Indian Newspaper Society
Rakesh Sharma: आईटीवी ग्रुप के डायरेक्टर राकेश शर्मा चुने गए 'इंडियन न्यूज़पेपर सोसाइटी' के नए प्रेसिडेंट
India News (इंडिया न्यूज़),Rakesh Sharma elected president of Indian Newspaper Society:आईटीवी ग्रुप और गुड मॉर्निंग मीडिया इंडिया के निर्देशक राकेश शर्मा इण्डियन न्यूज़पेपर सोसाइटी के वर्ष 2023-24 के लिए अध्यक्ष चुने गए। गुड मॉर्निंग ग्रुप आज समाज, द डेली गार्डियन, द संडे गार्डियन, इंडिया न्यूज़ और बिज़नेस गार्डियन को प्रकाशित करता है। बता दें श्री […]
India News (इंडिया न्यूज़),Rakesh Sharma elected president of Indian Newspaper Society:आईटीवी ग्रुप और गुड मॉर्निंग मीडिया इंडिया के निर्देशक राकेश शर्मा इण्डियन न्यूज़पेपर सोसाइटी के वर्ष 2023-24 के लिए अध्यक्ष चुने गए। गुड मॉर्निंग ग्रुप आज समाज, द डेली गार्डियन, द संडे गार्डियन, इंडिया न्यूज़ और बिज़नेस गार्डियन को प्रकाशित करता है। बता दें श्री राकेश शर्मा पिछले 50 वर्षों से मीडिया जगत से जुड़े है और उन्होने शीर्षस्थ पदों पर कार्य किया है।
राजा प्रसाद रेड्डी की जगह लेंगे राकेश शर्मा
देश में समाचार पत्रों, पत्रिकाओं और पत्रिकाओं के प्रकाशकों की एक शीर्ष संस्था इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी की 84वीं वार्षिक आम बैठक शनिवार (30 सितंबर, 2023) को वीडियो कॉन्फ्रेंस और अन्य ऑडियो-विजुअल माध्यमों से आयोजित की गई। बैठक में श्री राकेश शर्मा (आज समाज) को वर्ष 2023-24 के लिए द इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी का अध्यक्ष चुना गया है। वह अब श्री के. राजा प्रसाद रेड्डी (साक्षी) का स्थान लेंगे।
ITV Group director Rakesh Sharma
बता दें श्री एम. वी. श्रेयम्स कुमार (मातृभूमि) उपाध्यक्ष हैं। वहीं श्री विवेक गुप्ता (सन्मार्ग) उपाध्यक्ष हैं और श्री तन्मय माहेश्वरी (अमर उजाला) वर्ष 2023-24 के लिए सोसायटी के मानद कोषाध्यक्ष हैं। सुश्री मैरी पॉल सोसायटी की महासचिव हैं।