Hindi News / Indianews / Karnataka Bjp Accuses Congress Of Corruption Worth Rs 35000 Crore

कर्नाटक चुनाव से पहले बीजेपी ने लगाए कांग्रेस पर 35 हजार करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप

Karnataka BJP accuses Congress of corruption: आगामी कुछ महीनों में कर्नाटक में विधान सभा चुनाव होने हैं। सत्ताधारी दल बीजेपी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और  कांग्रेस के खिलाफ लोकायुक्त से शिकायत की है। शिकायत में बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सिद्धारमैया की सरकार में 2013-14 के दौरान टेंडरश्योर प्रोजेक्ट के तहत वित्तीय […]

BY: Suman Saurabh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Karnataka BJP accuses Congress of corruption: आगामी कुछ महीनों में कर्नाटक में विधान सभा चुनाव होने हैं। सत्ताधारी दल बीजेपी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और  कांग्रेस के खिलाफ लोकायुक्त से शिकायत की है। शिकायत में बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सिद्धारमैया की सरकार में 2013-14 के दौरान टेंडरश्योर प्रोजेक्ट के तहत वित्तीय अनियमितता हुई है। शिकायत भाजपा के अनुसूचित वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष और एमएलसी चालावाडी नारायणस्वामी के द्वारा किया गया है। नारायणस्वामी ने कहा है कि उनके पास इसके सबूत हैं। सिद्धारमैया सरकार ने टेंडरश्योर प्रोजेक्ट की लागत से 53.86 फीसदी से ज्यादा का रकम जारी किया। 

 

पोते की जलाई चिता फिर उसी में कुद कर दादा ने दे दी जान, अधजली लाश देख दंग रह गए लोग, पीछे की वजह जान पुलिस का ठनका माथा 

Karnataka BJP accuses Congress of corruption: आगामी कुछ महीनों में कर्नाटक में विधान सभा चुनाव होने हैं। सत्ताधारी दल बीजेपी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और  कांग्रेस के खिलाफ लोकायुक्त से शिकायत की है।

35 हजार करोड़ रुपये की अनियमितता का आरोप

बीजेपी नेता नारायणस्वामी ने कहा कि पूर्व सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ 65 मामले थे लेकिन उनकी जांच करने के बजाय उन्होंने अपनी सरकार में लोकायुक्त को ही हटा दिया। नारायणस्वामी ने कहा कि कम से कम 10 मामलों में एंटी करप्शन ब्यूरो ने सरकार को क्लीन चिट दी थी। हम चाहते हैं कि अब बचे हुए 50 मामलों की भी जांच होनी चाहिए। इससे पहले कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने आरोप लगाया था कि कैग की रिपोर्ट में बताया गया है कि सिद्धारमैया-कांग्रेस सरकार में 35 हजार करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितता बरती गई। इससे पहले कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने बोम्मई सरकार पर ठेकेदारों से 40 फीसदी कमीशन लेने के आरोपों को लेकर सरकार पर निशाना साधा।  

 

23 मई को समाप्त हो रहा कार्यकाल

गौरतलब है कि कर्नाटक में इसी साल के विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर प्रमुख राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर कर दी है। हाल के दिनों में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी कर्नाटक दौरे पर गईं थी। जहां उन्होंने एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी के द्वारा भी पिछले दिनों कर्नाटक में कई परियोजनाओं को शिलान्यास किया गया। इससे पहले दिसंबर 2022 में गृहमंत्री ने कर्नाटक का दौरा कर बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल इसी साल 23 मई को समाप्त हो जाएगा। जिसके बाद कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान की घोषणा की जाएगी। 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue