होम / Maharashtra: त्रासदी में बदल गई पिकनिक, जलाशय में डूबने से छात्रों की मौत -IndiaNews

Maharashtra: त्रासदी में बदल गई पिकनिक, जलाशय में डूबने से छात्रों की मौत -IndiaNews

Raunak Kumar • LAST UPDATED : June 21, 2024, 10:01 pm IST
Maharashtra: त्रासदी में बदल गई पिकनिक, जलाशय में डूबने से छात्रों की मौत -IndiaNews

Maharashtra

India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra: महाराष्ट्र से आज (21 जून) को दुखद खबर सामने आई। कॉलेज पिकनिक उस समय त्रासदी में बदल गई, जब चार छात्र नदी में नहाते समय डूब गए। सभी छात्र मुंबई के बांद्रा स्थित रिजवी कॉलेज के थे और नेशनल कैडेट कोर का हिस्सा थे। दरअसल, जब एक छात्र डूब रहा था तो उसे बचाने के लिए तीन अन्य छात्र पानी में कूद पड़े। लेकिन, वे भी डूब गए। वहीं मृतकों की पहचान एकलव्य सिंह (18), इशांत यादव (19), आकाश धर्मदास (26) और रानाथ महदू बांदा (18) के रूप में हुई है। मृतकों के परिवारों को उनकी मौत की सुचना दे दी गई है।

पिकनिक बना मौत का फरमान

बता दें कि, रायगढ़ जिले के खालापुर तहसील में पोखरवाड़ी के पास साईं बांध पर सैंतीस छात्र गए थे। यह हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ। वहीं बचाव दल की मदद से शवों को पानी से बाहर निकालकर ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में गोताखोरों को जलाशय से पीड़ितों के शव निकालते हुए दिखाया गया है।

NEET-UG Re-exam में इन छात्रों को फिर मिलेगा मौका, इस दिन होगी परीक्षा

इस विवाद को लेकर CSIR-UGC-NET Re-exam हुआ स्थगित, इस दिन होनी थी परीक्षा

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT