Hindi News / Indianews / Morbi Accident Accused In Police Custody Culpable Homicide Case Registered

Morbi Bridge: पुलिस हिरासत में मोरबी हादसे के आरोपी, गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

Morbi Bridge: गुजरात के मोरबी में हुआ दर्दनाक हादसा दिन-व-दिन गरमाता हुआ नजर आ रहा है। अब सिर्फ पुल टूटने के मामले में ओरेवा ग्रुप के दो मैनेजर समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद एक स्थानीय कोर्ट ने सभी आरोपियों को 4 दिन की पुलिस हिरासत पर भेज दिया है। बता दें […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Morbi Bridge: गुजरात के मोरबी में हुआ दर्दनाक हादसा दिन-व-दिन गरमाता हुआ नजर आ रहा है। अब सिर्फ पुल टूटने के मामले में ओरेवा ग्रुप के दो मैनेजर समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद एक स्थानीय कोर्ट ने सभी आरोपियों को 4 दिन की पुलिस हिरासत पर भेज दिया है। बता दें कि सरकारी अभियोजक एच एस पांचाल ने इसे लेकर कहा कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एम जे खान ने गिरफ्तार पांच अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

आपको बता दें कि पुल टूटने की घटना के सिलसिले में अभी तक कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुल के टूटने की घटना में लगभग 135 लोगों की जान चली गई है। वहीं बका दे पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

‘काम नहीं करते देते…’, राहुल गांधी ने अपनी पार्टी में खोजा चोर तो ये क्या बोल गईं अहमद पटेल के बेटी!

Morbi Bridge

जानिए पूरा मामला

आपको बता दें कि पांचाल ने कहा कि पुलिस ने ओरेवा समूह के दो प्रबंधकों और दो उप ठेकेदारों सहित चार मुख्य आरोपियों को हिरासत में लेने की मांग की थी। कोर्ट ने पुल के टिकट बुकिंग क्लर्क और सुरक्षा गार्ड सहित अन्य पांच आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने इनकी रिमांड नहीं मांगी थी। घड़ी और ई-बाइक बनाने वाली कंपनी ओरेवा ग्रुप को मोरबी नगर पालिका ने पुल की मरम्मत करने और इसका 15 साल तक संचालन करने का ठेका दिया था।

गुजरात सरकार ने ये कहा 

बता दे कि गुजरात सरकार के मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने मंगलवार 1 अक्टूबर को कहा कि मोरबी पुल हादसे में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 135 हो गई है और अब तक 170 अन्य को बचा लिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि सशस्त्र बलों, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और अन्य एजेंसियों द्वारा मच्छु नदी में बचाव अभियान अभी जारी है। राजकोट रेंज के महानिरीक्षक अशोक कुमार यादव ने सोमवार 31 अक्टूबर को कहा था कि रविवार शाम को मोरबी में पुल के टूटकर गिरने से 134 लोगों की मौत हो गई।

Also Read: एमसीडी चुनाव में भाजपा का दाव, शुरू किया हर घर पहुंच कर यह अभियान

Tags:

Gujarat Morbi BridgeIndia newsmorbi bridgeMorbi Bridge AccidentMorbi Bridge Collapsemorbi bridge collapse latest news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue