संबंधित खबरें
‘तुम कायर हो!’ अमित शाह की किस बात पर राज्यसभा में भड़क उठे मल्लिकार्जुन खड़गे? सुनकर माथा पीट लेंगे
दिल्ली दंगों में आरोपी उमर खालिद को कैसे मिली जमानत ? इतने दिन रहेंगे जेल से बाहर
'22,280 करोड़ रुपये की संपत्ति वापस लौटाई है', जाने विजय माल्या और नीरव मोदी पर ED की कार्यवाई पर क्या बोली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण?
मौसम का कहर! Delhi NCR में गिरी बर्फ! वीडियो देख मौसम विभाग नोच लेगा बाल
अतुल सुभाष को दिल्ली के एक रेस्तरां ने दिया 'Bill Tribute', सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है पोस्ट
महायुति में जारी है बवाल, अजित पवार गुट में उठी बगावत की आग, पार्टी के दिग्गज नेता ने खोले कई राज, जाने क्या है मामला?
India News (इंडिया न्यूज़), MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए महज कुछ दिनों में मतदान होना है। जिसे लेकर सारी पार्टियां अपनी आखिरी कोशिश करने में जुटी है। जनता को रिझाने के लिए कई घोषणाएं और वादे किए जा रहे हैं। साथ ही विपक्ष की गलतियों का मंच पर प्रचार किया जा रहा है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्यप्रदेश के विदिशा पहुंचे। जहां उन्होंने सभा एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस कितनी सीटें जीतेगी ये हमें पता है। इतना ही नहीं उन्होंने ने कहा कि हम इस बात को लिखकर देने के लिए तैयार हैं। इतना हीं नहीं उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि हमने कर्नाटक और हिमाचल में बीजेपी को मार भगाया है। मध्य प्रदेश में भी बीजेपी को प्यार से मार भगाना है। हमलोग अहिंसा के सिपाही हैं किसी को मारते नहीं है।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का तूफान आने वाला है। मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस को 145 से 150 सीट देने जा रही है। आप लिखकर रख लो। मध्य प्रदेश, में मेरा काफी दौरा लगा है। एमएलए को खरीद कर मध्य प्रदेश की चुनी हुई सरकार का चोरी किया गया था। कांग्रेस पार्टी का तूफान आने वाला है। एक भी कारखाना मोदी जी शाह जी और शिवराज जी ने नहीं खोला है।
#WATCH | Madhya Pradesh Elections | In Vidisha, Congress MP Rahul Gandhi says, "We fight the BJP. In Karnataka, we chased them away. In Himachal Pradesh, we chased them away – but not with hatred. We open 'Mohabbat ki Dukan' in 'Nafrat ka Bazaar'. We are soldiers of non-violence,… pic.twitter.com/562uxHCajM
— ANI (@ANI) November 14, 2023
उन्होंने आगे कहा कि “पांच साल पहले, आप सभी ने सरकार के लिए कांग्रेस पार्टी को चुना था। आपने बीजेपी को नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी को चुना था। उसके बाद बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी, शिवराज सिंह चौहान और अमित शाह ने मिलकर विधायक खरीदे और मध्य प्रदेश की चुनी हुई सरकार चुरा लिया। करोड़ों रुपये देकर कांग्रेस पार्टी के विधायकों को खरीदा। आपके फैसले को, आपके दिल की आवाज को भाजपा नेताओं ने, प्रधानमंत्री ने कुचल दिया। तुम्हें धोखा दिया गया।” बता दें कि 17 नवंबर को MP Assembly Election 2023 के 230 सीटों के लिए चुनाव होना है।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.