India News (इंडिया न्यूज़), BharatPe CEO: भारतपे को आखिरकार लगभग 1 साल और 3 महीने बाद नया सीईओ मिल ही लिया है. पिछले साल जनवरी, 2023 में समीर सुहैल द्वारा इस्तीफा देने के बाद से ही यह पद खाली था। जिसके बाद अब भारतपे के नए सीईओ नलिन नेगी होंगे। भारतपे को नलिन नेगी ने साल 2022 में ज्वॉइन किया था। वहीं समीर सुहैल के जाने के बाद से वह ही कंपनी के अंतरिम सीईओ और सीएफओ की जिम्मेदारी उठा रहे थे। अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर उनके नाम का ऐलान कर दिया है।
बता दें कि, फिनटेक कंपनी भारतपे के टॉप लीडरशिप के लिए साल 2023 बहुत खराब रहा था। पहले भारतपे के को फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने विवादों की वजह से कंपनी छोड़ दी। जिसके बाद अशनीर ग्रोवर और कंपनी के बीच कानूनी लड़ाई भी छिड़ गई थी। फिर समीर सुहैल को भी जाना पड़ा था। जिसकी वजह से भारतपे में काफी उथलपुथल मची हुई थी। खैर समीर सुहैल के छोड़ने के बाद अंतरिम सीईओ के तौर पर नलिन नेगी का प्रदर्शन शानदार रहा था। भारतपे का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2023 में 182 फीसदी तक बढ़ा है। साथ ही कंपनी ने अक्टूबर, 2023 में पहली बार एबिटा पॉजिटिव भी हुई है। अब कंपनी सीएफओ के पद पर किसी और को नियुक्त करेगी।
बता दें कि, भारतपे के नए सीईओ नलिन नेगी को फिनटेक और बैंकिंग सेक्टर में लगभग 28 साल का अनुभव है। उन्होंने एसबीआई कार्ड के सीएफओ और जीई कैपिटल में भी काम किया है। इस फैसले की जानकारी देते हुए भारतपे ने कहा कि नलिन नेगी सीईओ के तौर पर कंपनी को विकास के अगले चरण में ले जाएंगे। हम देश के छोटे कारोबारियों को इनोवेशन के जरिए सुविधाएं उपलब्ध कराने पर फोकस रखेंगे। इसके साथ ही कंपनी लोन बिजनेस को बढ़ाने के साथ ही नए मर्चेंट्स को जोड़ने और उनके हिसाब से प्रोडक्ट बनाने पर ध्यान देगी। गौरतलब है कि भारतपे की स्थापना साल 2018 में हुई थी। अभी इसके साथ 450 शहरों के लगभग 1.3 करोड़ मर्चेंट्स जुड़े हुए हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.