होम / Pakistan Petrol Price Hike: पाकिस्तान सरकार ने बढ़ाई ईंधन की कीमतें, पेट्रोल- 293.94, डीजल- 290.38 पाकिस्तानी रुपया प्रति लीटर

Pakistan Petrol Price Hike: पाकिस्तान सरकार ने बढ़ाई ईंधन की कीमतें, पेट्रोल- 293.94, डीजल- 290.38 पाकिस्तानी रुपया प्रति लीटर

Raunak Kumar • LAST UPDATED : April 17, 2024, 1:39 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Pakistan Petrol Price Hike: वैश्विक स्तर पर कई जंगे लड़ी जा रही है। जिसका असर दुनिया भर के बाजारों पर दिख रहा है। कच्चे तेल के दाम में पछले कुछ दिनों से उछाल देखने को मिल रही है। इस बीच पाकिस्तान सरकार ने 30 अप्रैल को समाप्त होने वाले अगले पखवाड़े के लिए पेट्रोल की कीमत में पाकिस्तानी मुद्रा 4.53 प्रति लीटर और हाई-स्पीड डीजल की कीमत में पीकेआर 8.14 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है। दरअसल नवीनतम मूल्य संशोधन में, पेट्रोल की कीमत PKR 289.41 से बढ़ाकर PKR 293.94 प्रति लीटर कर दी गई। वहीं हाई-स्पीड डीजल की कीमत अगले 15 दिनों के लिए पीकेआर 290.38 प्रति लीटर तक बढ़ा दी गई।

वित्त मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

बता दें कि पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय के द्वारा एक अधिसूचना जारी किया गया। जिसमें कहा गया है कि तेल और गैस नियामक प्राधिकरण द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य भिन्नता के आधार पर मूल्य भिन्नता पर काम किया गया था। पेट्रोल का उपयोग ज्यादातर निजी परिवहन, छोटे वाहनों, रिक्शा और दोपहिया वाहनों में किया जाता है और इसका सीधा असर मध्यम और निम्न-मध्यम वर्ग के बजट पर पड़ता है। पाकिस्तान में अधिकांश परिवहन क्षेत्र एचएसडी पर चलता है। इसकी कीमत को मुद्रास्फीतिकारी माना जाता है क्योंकि इसका उपयोग ज्यादातर भारी परिवहन वाहनों, ट्रेनों और कृषि इंजनों जैसे ट्रक, बस, ट्रैक्टर, ट्यूबवेल और थ्रेशर में किया जाता है।

RR vs KKR: सुनील नरेन के शतक पर जोश बटलर की पारी पड़ा भारी, RR ने KKR को 2 विकेट से हराया

अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उछाल

बता दें कि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और एचएसडी की कीमतों में क्रमशः लगभग 4 अमेरिकी डॉलर और 4.50 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी हुई थी। वहीं पेट्रोल की कीमत पीकेआर 2.50 से पीकेआर 2.80 तक और एचएसडी की कीमत पीकेआर 8 से पीकेआर 8.50 प्रति लीटर तक बढ़ने का अनुमान लगाया गया था। खास बात यह है कि पिछले पखवाड़े में पेट्रोल पर आयात प्रीमियम लगभग 21 प्रतिशत घटकर 10.7 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया है। वहीं मार्च के आखिरी कुछ दिनों में यह 13.50 डॉलर था और रुपया एक डॉलर के मुकाबले लगभग 0.40 पीकेआर मजबूत होकर 278.20 पीकेआर पर पहुंच गया। पेट्रोल की कीमत में मौजूदा दर 289.41 पीकेआर से लगभग 2.80 पीकेआर प्रति लीटर की वृद्धि का शुद्ध प्रभाव होने का अनुमान है।

Tibetan Students: चीन क्यों कर रहा तिब्बती छात्रों को सैन्य प्रशिक्षण के लिए मजबूर, जानें भारत से क्या है कनेक्शन

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Soviet-era Combat: अमेरिका ने उठाया बड़ा कदम, रूस के सहयोगी से खरीदे 81 सोवियत काल के लड़ाकू विमान -India News
Vastu Tips for Plants: भूल कर भी घर में न लगाएं ये पौधे, उठानी पड़ सकती है आपको हानि- Indianews
Tecno Pova 6 Pro 5G: 6000mAh बैटरी के साथ 70W की चार्जिंग, 16GB रैम, इतने सस्ते फोन में मिल रहे ये शानदार फीचर्स- Indianews
Vastu Tips: आपके भी घर के दरवाजे पर लगी है भगवान की फोटो, तो जान लें इसका क्या पड़ेगा प्रभाव-Indianews
UK Couple: यूके के कपल ने छोड़ी नौकरी, बच्चों के साथ करोड़ों की यॉट पर रहने के लिए किया फैसला -India News
Narzo 70x 5GRealme: रियली के इस फोन पर हो जाएंगे फिदा, कीमत मात्र 10,999 रुपये- Indianews
 Maruti Swift LXI: ऐसे कराएं मारुति स्विफ्ट कार फाइनैंस, आएगी इतनी EMI, देखें जरूरी जानकारी- Indianews
ADVERTISEMENT