India News ( इंडिया न्यूज़ ) Shekhar Kapur Birthday : हिंदी सिनेमा के जाने माने निर्देशक शेखर कपूर (Shekhar Kapoor) का आज अपना 78वां जन्मदिन बना रहे है। उनका जन्म सान 1945 को लाहौर में हुआ था। शेखर ने माता-पिता के कहने पर लंदन से अकाउंटेंट की पढ़ाई की थी। पढ़ाई पूरी होने के बाद निर्देशक ने कुछ सालों तक नौकरी की थी। लेकिन वो शुरुआत से फिल्मों में अपना करियर बनना चाहते थे। शेखर ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया, लेकिन उनके करियर को अभिनेता के रूप में कोई खास पहचान नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने बतौर निर्माता बॉलीवुड में दोबारा शुरुआत की। तो आज उनके बर्थडे पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें…
बड़े पर्दे के अलावा टीवी पर भी शेखर को काफी लोकप्रियता हासिल की। इसके बाद मशहूर धारावाहिक उड़ान की वजह से वह घर-घर में फेमस हो गए। फिल्मों के निर्देशन की शुरुआत उन्होंने साल 1983 में फिल्म ‘मासूम’ से की। इस फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर नसीरुद्दीन शाह ने काम किया था। फिर साल 1987 उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ, जब उन्होंने ‘मिस्टर इंडिया’ बनाई। इसकी रिलीज के बाद इस फिल्म ने इतिहास रच दिया और बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की।
निर्देशक ने सान 1997 में मेघा से तालाक होने के बाद 30 साल छोटी एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति से शादी की थी। उनकी ये शादी भी ज्यादा दिन नहीं टिक पाई और 2007 में तलाक हो गया था। शेखर की पत्नी ने अपना रिश्ता टूटने का इल्जाम प्रीति जिंटा पर लगाया था। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा था कि शेखर और प्रीति का काफी दिनों से अफेयर चल रहा है। लेकिन बाद में प्रीति ने सुचित्रा कृष्णमूर्ति के आरोपों को खारिज कर दिया था।
ये भी पढ़ें –
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.