ADVERTISEMENT
होम / देश / Bhiwani News: नूंह से भिवानी आए एसपी वरुण सिंगल ने दिया कई दिशा निर्देश..

Bhiwani News: नूंह से भिवानी आए एसपी वरुण सिंगल ने दिया कई दिशा निर्देश..

BY: Itvnetwork Team • LAST UPDATED : August 8, 2023, 11:39 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Bhiwani News: नूंह से भिवानी आए एसपी वरुण सिंगल ने दिया कई दिशा निर्देश..

SP Varun Singla, Haryana

India News (इंडिया न्यूज़), Bhiwani News: नूंह से तब्दील होकर भिवानी आए एसपी आईपीएस वरुण सिंगला का ने बयान देते हुए कहां कि, नूह मामला जांच का विषय हैं, मामले की समीक्षा उच्चाधिकारी द्वारा किया जा रहा है। समीक्षा के बाद ही कारणों का खुलासा होगा।

नूंह में पुलिसिंग के मामले में हुए है बड़े काम

इंडिया न्यूज हरियाणा से खास बातचीत के दौरान भिवानी एसपी ने दावा करते हुए कहां कि, दो साल के कार्यकाल में नूंह में पुलिसिंग के मामले में बड़े काम हुए है। गोकशी पर रोक के अलावा अवैध माइनिंग पर भी लगी रोक लगी है। हाई कोर्ट और गो सेवा आयोग ने भी गोकशी पर प्रतिबंध की बात स्वीकारी है। वहीं हरियाली के क्षेत्र में भी काम हुआ है।

नूंह में साइबर अपराधियों पर देश की सबसे बड़ी इकलौती रेड हुई थी, जिसमें 90 अपराधी दबोचे  गए, वहीं 250 की धरपकड़ जारी थी। एसपी ने कहा किं नूंह में साइबर अपराध पर रोक लगाई गई थी। वहीं हथियारों की चार फैक्ट्री पकड़ा गया था। अंतर राज्यीय गिरोह ने अपराधी, हजारों किलो गांजा और हेरोइन के साथ पकड़ा था। नूह में आपराधिक रोकथाम के साथ अमन चैन कायम किया था। साथ ही एसपी ने भिवानी में साइबर अपराधों पर लगाम कसने की बात कही।

भिवानी एसपी वरुण सिंगला का बयान…

वरुण सिंगला का बयान देते हुए कहां कि काम में लापरवाह पुलिस कर्मी ही मंडे परेड में भाग लेंगे और मोटे पुलिसकर्मियों का एमआई इंडेक्स होगा। ऑबियस कैटेगरी वाले कर्मियों की रोज परेड होगी।साथ ही गृह मंत्री के निर्देशों पर पूरा अमल होगा। हर पुलिसकर्मी का बेस्ट ऑप्टिमम यूटिलाइजेशन कमियों को ठीक कर जिम्मेदारी तय की जायेंगी।

उन्होनें निर्देश देते हुए कहां कि, पुलिस अधिकारियों को जनमानस से जुड़े मामलों के त्वरित निपटना होगा। लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण करना होगा। डेली बेसिस पर टेक्नोलॉजी और अन्य माध्यमों से मॉनिटरिंग होगी। ट्रैफिक जाम से शहरवासियों को निजात दिलवाया जायेगा। रात्रि गश्त बढ़ाकर आपराधिक वारदातों पर शिकंजा कसने पर जोर दिया जायेंगा।

पेंडिंग मामलों की समय सीमा तय की जाएगी। लड़ाई झगड़े और दुर्घटना के मामले जिनमे अभियुक्तों का पता है उनका निपटारा 45 दिन यानी डेढ़ माह के अंदर किया जाएगा। जैसे और भी कई नियमों को लेकर सख्ती बरतने की बात कि गई है।

Read More: लोकसभा में आज से अविस्वास प्रस्ताव पर चर्चा, राहुल गांधी करेंगे शुरूआत

 

Tags:

bhiwani newsharyana news hindiindia news hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT