Hindi News / Indianews / Telangana News Senior Mp Komatireddy Met Prime Minister Modi Discussed Many Issues

Telangana News: प्रधानमंत्री मोदी से मिले वरिष्ठ सांसद कोमाटिरेड्डी, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Telangana News: कांग्रेस सांसद कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने बीते दिन (24 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस मुलाकात से कांग्रेस में खलबली मच गई है। पीएम मोदी से मुलाकात के एक दिन बाद तेलंगाना कांग्रेस के चीफ रेवंत रेड्डी ने आज यानि 25 मार्च को कहा कि वह राहुल गांधी मानहानि […]

BY: Gargi Santosh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Telangana News: कांग्रेस सांसद कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने बीते दिन (24 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस मुलाकात से कांग्रेस में खलबली मच गई है। पीएम मोदी से मुलाकात के एक दिन बाद तेलंगाना कांग्रेस के चीफ रेवंत रेड्डी ने आज यानि 25 मार्च को कहा कि वह राहुल गांधी मानहानि मामले को गंभीरता से लेंगे और इस बारे में पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के साथ चर्चा करेंगे।

पीएम मोदी के साथ मुलाकात को बताया दुर्भाग्यपूर्ण 

कोमाटिरेड्डी और पीएम मोदी की मुलाकात पर रेवंत रेड्डी ने कहा, ‘कल जब तेलंगाना कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को सूरत की अदालत द्वारा सुनाई गई। 2 साल की सजा को लेकर पूरे राज्य में अपना मौन विरोध जता रहे थे, तब पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी पीएम मोदी से मिल रहे थे। यह वाकई बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं उनके व्यवहार और प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात से हैरान था। मैं इसे बहुत गंभीरता से लूंगा और कांग्रेस प्रमुख मलिकार्जुन खरगे के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करूंगा।’

मेट्रो में गर्लफ्रेंड-ब्वॉय फ्रेंड की कूटा-कुटी, थपड़ों की हुई बरसात, वीडियो देख रोक नहीं पाएंगे हंसी

Telangana News

कोमाटिरेड्डी ने पीएम से की कई मुद्दों पर चर्चा 

बता दें कि गुरुवार को कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी। उनकी यह मुलाकात उनके संसदीय क्षेत्र के विकास से जुड़े कामों पर चर्चा के लिए हुई थी। कोमाटिरेड्डी ने इसको लेकर एक ट्वीट किया। इसमें उन्होनें लिखा, ‘मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मैंने उनके साथ भुवनगिरी संसदीय क्षेत्र में कई मुद्दों पर चर्चा की। मैंने हैदराबाद मेट्रो रेल को एलबी नगर से हयात नगर तक बढ़ाने का अनुरोध किया है। मैंने उन्हें बताया कि इसके लिए बड़े स्तर पर कार्रवाई करने की जरूरत है।’

राहुल को हुई दो साल की सजा

ध्यान देने वाली बात है कि यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में सूरत की एक अदालत ने दोषी ठहराए और लोकसभा से उनको अयोग्य घोषित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: बच्चे को जन्म देते ही मां ने नवजात को लाखों में बेचा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Tags:

TelanganaTelangana Latest NewsTelangana Newstelangana news today

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue