Hindi News / Indianews / Thousands Of Kilometers Long Road Prepared Before Hajj Pilgrimage A Big Feat Of Saudi Arabia India News511612

Hajj Yatra 2024: हज यात्रा से पहले तैयार की हजारों किलोमीटर लंबी सड़क, सऊदी अरब का बड़ा कारनामा -India News

India News (इंडिया न्यूज), Hajj Yatra 2024: इस्लाम धर्म में हज यात्रा का बहुत महत्व है। हर साल सऊदी अरब लाखों मुस्लिम तीर्थयात्री हज यात्रा के लिए जाते हैं। इसके लिए सऊदी अरब की तरफ से भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उच्च स्तरीय इंतजाम किए जाते हैं। इस बार भी हज यात्रा को देखते […]

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Hajj Yatra 2024: इस्लाम धर्म में हज यात्रा का बहुत महत्व है। हर साल सऊदी अरब लाखों मुस्लिम तीर्थयात्री हज यात्रा के लिए जाते हैं। इसके लिए सऊदी अरब की तरफ से भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उच्च स्तरीय इंतजाम किए जाते हैं। इस बार भी हज यात्रा को देखते हुए सऊदी अरब ने यात्रियों की सुविधा का खास ख्याल रखा है। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब ने हज यात्रा के लिए 4,000 किमी लंबी सड़कें तैयार की हैं। इसके जरिए 158 किमी लंबी सड़क की रिसरफेसिंग की गई है। इसके साथ ही 403 स्थलों पर दरारें और गड्ढे भर दिए गए हैं। इसके अलावा 2,361 किलोमीटर सड़क पर मरम्मत का काम किया गया। इतना ही नहीं, 1,240 किमी सड़क से रेत के टीले हटा दिए गए हैं और 421 जगहों पर सफाई का काम भी शामिल है।

सड़कें होती हैं यात्रा में अहम साबित

बता दें कि हज यात्रा के दौरान अरब में सड़क नेटवर्क तीर्थयात्रियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। क्योंकि हवाई और जल मार्गों के अलावा सऊदी अरब के पड़ोसी देशों से तीर्थयात्री सड़क मार्ग से भी यहां आते हैं। इन सड़क मार्गों से यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए सऊदी अरब ने सभी जरूरी काम पूरे कर लिए हैं। सऊदी अरब के जनरल अथॉरिटी फॉर रोड्स के कार्यवाहक सीईओ बद्र अल दलामी ने प्रमुख धार्मिक स्थलों की ओर जाने वाली 2,000 किमी से अधिक सड़कों का निरीक्षण किया। इसमें रियाद-ताइफ़ सड़क भी शामिल है। वहीं इस बार हज यात्रा 14 जून से शुरू होगी। भारत समेत दुनियाभर के देशों से मुस्लिम तीर्थयात्रियों का सऊदी अरब जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। साल 2023 में 18 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री हज पर गए थे।

‘पुनर्जन्म…’ यूट्यूबर रणवीर इल्लाहबादिया का ने सोशल मीडिया पर किया ऐसा खुलासा, सुन दंग रह गए लोग

Hajj Yatra 2024

Deer Hunting Case: सलमान खान को बिश्ननोई समाज कर सकता है माफ, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रखी ये शर्त -India News

PM Modi Nomination: पीएम मोदी आज करेंगे वाराणसी से नामांकन दाखिल, कई राज्यों के सीएम समेत पहुंचेंगे ये VVIP -India News

Tags:

hajj pilgrimageindia news hindiindia news latestindianewsSaudi Arabiaइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue