संबंधित खबरें
चारों तरफ चीख पुकार, मौत का मंजर जानिए मुंबई नाव पलटने के बाद कैसी थी स्थिति?
जयपुर से सामने आया तबाही का CCTV फुटेज, भयावह मंजर देख कांप जाएगी रुह
हंगामेदार रहा संसद का शीतकालीन सत्र,लोकसभा करीब 62 घंटे और राज्यसभा तकरीबन 43 घंटे चली
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ गए जमीन के रेट; CM योगी ने किए कई बड़े ऐलान
घोर संकट! शेर और चीता में दहशत भरने वाला यह जानवर, तस्करों को कर रहा है मालामाल
संभल के मुसलमान भी क्यों रह गए हैरान? 152 साल पुराने रहस्य का हुआ पर्दा फाश, खंडहर होते रहे सालों पुराने मंदिर!
India News (इंडिया न्यूज़), Islamabad High Court: इस्लामाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस आमिर फारूक समेत आठ जजों को धमकी भरे पत्र मिले हैं। जजों को मिले पत्रों में संदिग्ध सामग्री भरी हुई है। यह जानकारी मंगलवार (2 अप्रैल) को एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई। यह पत्र ऐसे समय में मिला है जब इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के जजों ने खुफिया एजेंसी पर न्यायिक मामलों में दखल देने के आरोप लगाया हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले इस्लामाबाद हाई कोर्ट के छह न्यायाधीशों ने सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा को पत्र लिखा था। जिसमें देश की खुफिया एजेंसियों द्वारा न्यायिक मामलों में दखल देने की शिकायत की थी।
दरअसल, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश फारूक ने एक मामले की सुनवाई के दौरान पत्र मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि इस घटना के कारण दिन की सुनवाई में देरी हुई। वहीं, जब दो न्यायाधीश के स्टाफ ने पत्रों को खोला तो उन्हें अंदर पाउडर मिला और बाद में उन्हें आंखों में जलन महसूस होने लगी। जिसके बाद एहतियात के तौर पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर और हाथ धोने के साथ त्वरित कार्रवाई की गई। इस पत्र के मिलने के बाद इस्लामाबाद पुलिस के विशेषज्ञों की एक टीम संदिग्ध पाउडर की जांच के लिए तुरंत इस्लामाबाद उच्च न्यायालय पहुंची।
IPL 2024 Points Table: लखनऊ बनाम बैंगलोर मैच के बाद अंक तालिका में हुआ उलटफेर, जानें ताजा अपडेट
बता दें कि, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के अधिकारियों ने इस्लामाबाद पुलिस महानिरीक्षक और सुरक्षा उप महानिरीक्षक को तलब किया। साथ ही इस मामले का तत्काल समाधान किया। दरअसल, पत्र कई न्यायाधीशों को संबोधित किए गए थे। जिससे न्यायपालिका की सुरक्षा की चिंताएं बढ़ गईं हैं। इसके साथ ही संदिग्ध पत्रों को आगे की जांच के लिए आतंकवाद-रोधी विभाग को सौंप दिया गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.