India News (इंडिया न्यूज़), West Bengal Panchayat Elections, कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव 2023 से एक हफ्ते पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना बसंती के फुलमालंच इलाके की है। जियारुल मोल्ला के नाम से मृतक की पहचान हुई है। पंचायत चुनाव के नामांकन दाखिल करने के बाद अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
स्थानीय लोगों ने इसे लेकर दावा किया है कि TMC कार्यकर्ता अपने घर पर जा रहे थे तभी हमलावरों ने अचानक से सिर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। जिसके बाद घायल अवस्था में वह सड़क किनारे मिले। फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
West Bengal Panchayat Elections
स्थानीय लोगों ने इसे लेकर ये दावा किया है कि पार्टी के गुटीय झगड़ा के चलते ये हत्या हुई है। मृतक जियारुल को टीएमसी नेता अमरुल लस्कर का करीबी बताया गया है। स्थानीय विधायक सवाकत मोल्ला ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है कि किसी भी पार्टी का हमलावर हों, पुलिस को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। चुनाव आयोग ने जब से पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा की है। वहां पर हिंसा का दौर जारी है।
बता दें कि बंगाल पंचायत चुनाव की तारीखों का 8 जून को एलान हुआ था। जिसके बाद से तेजी से राज्य में हिंसक घटनाएं बढ़ने लगीं। बंगाल में 8 जुलाई को चुनाव होने हैं। जिसके साथ 11 जुलाई को नतीजे आने वाले हैं। बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट, राज्यपाल और कोलकाता हाईकोर्ट तक ने चिंता व्यक्त की है।
Also Read: मायावती ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का किया समर्थन, लागू करने के तरीके पर जताया विरोध