होम / Middle East Tensions: इराकी पीएम सूडानी से अमरीकी राष्ट्रपति करेंगे मुलाकात, ISIS से बढ़ते खतरा समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Middle East Tensions: इराकी पीएम सूडानी से अमरीकी राष्ट्रपति करेंगे मुलाकात, ISIS से बढ़ते खतरा समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Raunak Kumar • LAST UPDATED : April 16, 2024, 4:19 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Middle East Tensions: इज़रायल पर ईरानी हमले के बाद पूरे मध्य पूर्व क्षेत्र में तनाव का माहौल है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन सोमवार को व्हाइट हाउस में इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी से मुलाकात करेंगे। वहीं सुदानी की वाशिंगटन यात्रा, उनके पदभार ग्रहण करने के बाद पहली यात्रा है। इस दौरान मूल रूप से जिहादी विरोधी गठबंधन के हिस्से के रूप में इराक में अमेरिकी सैनिकों की उपस्थिति पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद थी। परंतु अब बैठक में इराक के पड़ोसी ईरान द्वारा शनिवार (13 अप्रैल) को इजरायल पर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमले के बाद क्षेत्र की तनावपूर्ण स्थिति पर चर्चा होगी।

कई मुद्दों पर होगी चर्चा

बता दें कि, इराकी प्रधानमंत्री के कार्यालय से शनिवार (13 अप्रैल) को उनके प्रस्थान से पहले एक बयान में कहा था कि यह आधिकारिक यात्रा अमेरिका के साथ संबंधों के साथ-साथ क्षेत्रीय परिस्थितियों के संदर्भ में एक नाजुक और संवेदनशील समय पर हो रही है। इससे पहले व्हाइट हाउस ने मार्च में कहा था कि बिडेन और सुदानी आईएसआईएस की स्थायी हार और सैन्य मिशन के विकास के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता पर चर्चा करेंगे। दरअसल मध्य पूर्व क्षेत्र में युद्ध के बीच इराक क्षेत्रीय तनाव से बाहर रहने की कोशिश कर रहा है। दरअसल ईरान से जुड़े सशस्त्र समूहों जिनमें कुछ इराक में स्थित हैं ने तब से अमेरिका से संबंधित सुविधाओं पर हमलों की एक श्रृंखला को अंजाम दिया है, जो इज़राइल का मुख्य सहयोगी है।

Operation Iron Shield: IDF का ईरानी हमले के खिलाफ सफल ऑपरेशन के बाद एलान, इसरायल के अभियान को इस नाम से जाना जाएगा

इराक-अमेरिका में दूरियां हो रही कम

बता दें कि, इराक ने यह आशा करते हुए कि अमेरिका-ईरान शत्रुता से भस्म नहीं हो जाएगा। इस फरवरी में एक अमेरिकी ड्रोन हमले का कड़ा विरोध किया, जिसमें एक इराकी मिलिशिया नेता की मौत हो गई। जो उस हमले के प्रतिशोध में किया गया था जिसमें जॉर्डन में तीन अमेरिकी सेवा सदस्यों की मौत हो गई थी। परंतु अब वाशिंगटन और बगदाद के बीच तनाव कम हो गया है और उन्होंने अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन के भविष्य पर बातचीत फिर से शुरू कर दी है। दरअसल साल 2003 में इराक पर अमेरिका के नेतृत्व वाले आक्रमण ने तानाशाह सद्दाम हुसैन को उखाड़ फेंका था।

परंतु आईएसआईएस को हराने के अभियान के तहत साल 2014 में अमेरिकी सेना को फिर से तैनात किया गया था। जिसने इराक और सीरिया के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया था। इस गठबंधन के हिस्से के रूप में अमेरिका के पास वर्तमान में इराक में लगभग 2,500 सैनिक और पड़ोसी सीरिया में 900 सैनिक हैं।

RITES Recruitment 2024: RITES में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Kamal Haasan: कमल हासन ने शाहरुख खान पर कही यह बड़ी बात, कहा- वह भी एक विमान खरीदना चाहते हैं – Indianews
Maulana Diesel: पाकिस्तान के मौलाना डीजल का संसद में छलका दर्द, भारत को लेकर कही ये बड़ी बात-Indianews
HD Kumaraswamy: जेडीएस सेक्स स्कैंडल मामले में देवगौड़ा के पोते को करेगी निलंबित, कुमारस्वामी का बड़ा बयान- Indianews
COVID-19 Vaccine: कोविड-19 वैक्सीन से हो सकती है यह समस्या, एस्ट्राजेनेका ने किया बड़ा खुलासा -India News
PM Modi: ‘साजिश रची जा रही है’, अमित शाह के डीपफेक वीडियो पर पीएम मोदी ने दी चेतावनी- Indianews
NEET UG 2024: नीट में इतने अंकों पर मिलेगा सरकारी मेडिकल कॉलेज, जानें कितना लाना होगा मार्क्स -India News
KKR vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दिया 154 रन का लक्ष्य, कुलदीप यादव का चला बल्ला-Indianews
ADVERTISEMENT