होम / पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा जारी, अब तक 6 की मौत, पोलिंग एजेंट पर फेंका बम

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा जारी, अब तक 6 की मौत, पोलिंग एजेंट पर फेंका बम

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : July 8, 2023, 10:55 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Bengal Panchayat Election, कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आज शनिवार, 8 जुलाई को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु हो गई है। मगर राज्य में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। वोटिंग शुरू होने के साथ ही कई बूथ पर हिंसा की खबर सामने आई है। अब तक इस हिंसा में 6 लोगों की मौत हो चुकी है। विभिन्न मतदान केंद्रों पर मारपीट, आगजनी और हिंसा की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस पर बूथ लूटने के आरोप भी लग रहे हैं।

74 हजार सीटों के लिए हो रही वोटिंग

बता दें कि शनिवार की सुबह 7 बजे राज्य के पंचायत की 74 हजार सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। वोटिंग के साथ ही कई जगहों पर भारी हिंसा भी शुरू हो गई है। राज्य के अलग-अलग इलाकों में आगजनी और पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं। कूचबिहार के सीताई में बाराविटा प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र में कुछ लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की। इसके साथ ही मतपत्रों में भी आग लगा दी गई है।

हमले में पोलिंग एजेंट की मौत 

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान कूचबिहार के फलीमारी ग्राम पंचायत में एक मतदान केंद्र पर गुंडों के हमले में भाजपा उम्मीदवार के पोलिंग एजेंट माधव विश्वास की मौत हो गई। घायल होने के बाद उम्मीदवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बूथ पर मतदान रोक दिया गया है। इसे लेकर उम्मीदवार माया बर्मन ने बताया, “TMC के गुंडों ने मेरे एजेंट पर बम फेंका और उसे मार दिया। उन्होंने मुझ पर भी हमला किया।”

बैलेट बॉक्स में डाला पानी

सीताई के कूच बिहार से प्रथम मतदान पदाधिकारी अशोक राय ने कहा, “कल रात 2 बजे एक दल के कुछ लोग आए और बैलेट बॉक्स में पानी डाला। इसके बाद सुबह 7 बजे एक अन्य दल के लोग आए और उन्होंने यहां पर तोड़फोड़ की।”

केंद्रीय बल को बूथों पर नहीं भेजा गया- बीजेपी नेता 

कोलकाता से बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने इसे लेकर कहा, “जब चुनाव आयोग और राज्य सरकार मिलकर निर्णय ले लें कि सत्तारूढ़ TMC चुनाव में लूट करे, तो अब जो हो रहा है वह हो रहा है। केंद्रीय बल यहां आए लेकिन उन्हें बूथों पर नहीं भेजा गया। ऐसी स्थिति बनाई गई कि पूरे चुनाव में लूट हो जाए। अभी तक 4 लोगों की मृत्यु हो गई है। एक तो TMC के अंदर ही लड़ाई है और दूसरा TMC के लोग बीजेपी और अन्य पार्टियों पर हमला कर रही है। हम इसे जनता का चुनाव नहीं कह सकते।”

Also Read:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT