Hindi News / Indianews / Weather Update Chances Of Rain In The Country Are Less This Year Heat Is Catching Up In Delhi

Weather Update: इस साल देश में बारिश होने की संभावना कम, दिल्ली में गर्मी पकड़ रही रफ्तार

Weather Update: इस साल देश में अल नीनो प्रभाव के कारण मॉनसून के चार महीनों में वर्षा मध्यम से कम होने की आशंका जताई गई है। इसके अलावा 20 फीसदी सूखा पड़ने का भी अनुमान है। यह जानकारी मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली कंपनी स्काईमेट वेदर से आई है। अल नीनो के चलते समुद्र का […]

BY: Jyoti Shah • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Weather Update: इस साल देश में अल नीनो प्रभाव के कारण मॉनसून के चार महीनों में वर्षा मध्यम से कम होने की आशंका जताई गई है। इसके अलावा 20 फीसदी सूखा पड़ने का भी अनुमान है। यह जानकारी मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली कंपनी स्काईमेट वेदर से आई है। अल नीनो के चलते समुद्र का तापमान गर्म हो जाता है और मॉनसून कमजोर होता है। स्काईमेट के MD जतिन सिंह का कहना है कि बीते चार सालों से मॉनसून में सामान्य या सामान्य से ज्यादा बारिश देखने को मिल रही थी। कृषि सेक्टर के लिए यह पूर्वानुमान एक चिंता का विषय बन गया है क्योंकि फसल उत्पादन मॉनसून की वर्षा पर ही ज्यादा निर्भर करता है।

इस मॉनसून बारिश होगी कम

स्काईमेट के मुताबिक, जून से सितंबर के बीच औसतन 868.8 MM बारिश देखने को मिलती है, लेकिन इस बार यह मात्र 816.5 MM होगी। इसका मतलब है कि इस साल के मॉनसून में महज 94 फीसदी बारिश होने के आसार हैं।

‘हम इसकी जांच कर रहे हैं…’ Trump के 21 मिलियन डॉलर वाले दावे पर S Jaishankar ने दिया बड़ा बयान, जाने किस पर गिरेगी जांच की गाज

Weather Update:

इन क्षेत्रों में भी कम होगी वर्षा

स्काईमट की मानें तो भारत के उत्तरी और मध्य भागों में भी वर्षा कम होने के आसार हैं। गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में जुलाई और अगस्त के मुख्य मॉनसून महीनों में बारिश कम होगी। उत्तर भारत के कृषि आधारित क्षेत्र जैसे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व उत्तर प्रदेश में मॉनसून के दूसरे भाग में सामान्य से कम बारिश होने के आसार हैं। बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से अभी तक पूर्वानुमान जारी नहीं किया गया है।

दिल्ली में 40 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान

दिल्ली की बात करें तो राजधानी में भी गर्मी अब बढ़ने लगी है। मंगलवार से तापमान में दो डिग्री की बढ़त होने की संभावना है। इसके चलते लोगों को पानी साथ लेकर चलने की सलाह दी जा रही है। एक्सपर्ट का कहना है कि एकदम से हो रहे मौसम में बदलावों की वजह से डिहाइड्रेशन की समस्या न हो इसके लिए पानी पीते रहना जरूरी है। इसके अलावा, कुछ मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 13 से 14 अप्रैल के आसपास दिल्ली के  कुछ हिस्सों में तापमान 40 डिग्री  पहुंच सकता है।

ये भी पढ़ें: सोने के दाम में आई गिरावट, चांदी भी हुआ सस्ता

 

Tags:

Delhi Ncr Weatherdelhi temperaturedelhi temperature forecastDelhi Weatherdelhi weather forecastrainWeather Updateदिल्‍ली मौसममॉनसूनमौसमवेदर अपडेट

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue