ADVERTISEMENT
होम / देश / भाजपा कार्यकर्ता फांसी पर लटका मिला West Bengal Birbhum District BJP Worker Found Dead

भाजपा कार्यकर्ता फांसी पर लटका मिला West Bengal Birbhum District BJP Worker Found Dead

BY: Amit Gupta • LAST UPDATED : April 19, 2022, 2:21 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

भाजपा कार्यकर्ता फांसी पर लटका मिला West Bengal Birbhum District BJP Worker Found Dead

West Bengal Birbhum District BJP Worker Found Dead

बीरभूम। पश्चिम बंगाल में बीरभूम जिले के मोल्लारपुर में भाजपा कार्यकर्ता फांसी पर लटका मिला। भाजपा का आरोप है कि उसकी हत्या की गई और फिर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी पर लटका दिया गया। टिवटर पर वीडियो शेअर करते हुए भाजपा दिल्‍ली आरएसएस के कार्यकारी सदस्‍य राजीव तुली लिखा है कि भाजपा कार्यकर्ता की हत्‍या की गई है।

जारी है राजनीतिक हिंसा का दौर West Bengal Birbhum District BJP Worker Found Dead

स्‍थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा जारी है। राज्य में गुंडे लगातार बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं। पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में बीजेपी युवा इकाई के नेता शुभ्रज्योति घोष का शव बांस के ढांचे से लटका मिला था। हत्या के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है। उस वक्‍त भी बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस पर उनकी हत्या का आरोप लगाया है।

अब तक 152 कार्यकर्ताओं की हत्या

भाजपा ने संदिग्‍ध अवस्‍था में मारे गए कार्यकर्ताओं का विवरण भी दिया था। भाजपा से दावा किया था कि तृणमूल की घृणा की राजनीति में अब तक करीब 152 कार्यकर्ताओं ने अपनी जान गंवाई है। 13 नवंबर, 2021 को पूर्व मेदिनीपुर जिले के भगवानपुर में सड़क किनारे बीजेपी नेता भास्कर बेरा का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। परिजनों ने बताया कि भास्कर को घर से बुलाकर खटियार ग्राम में ले जाया गया और वहीं उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बीजेपी ने इस हत्या का आरोप टीएमसी के स्थानीय कार्यकर्ताओं पर लगाया गया। बीजेपी के कांथी सांगठनिक जिला के अध्यक्ष अनूप चक्रवर्ती ने बताया कि भास्कर बीजेपी के बूथ स्तरीय महासचिव थे।

Also Read: चारधाम में रहने वाले सभी गैर हिन्दू लोगों का वैरिफिकेशन होगा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT