Hindi News / Indianews / 1 Dead In A Major Accident Near Kashi Vishwanath Temple Rescue Operations Underway

काशी विश्वनाथ मंदिर के पास बड़े हादसे में 1 की मौत, बचाव कार्य जारी

India News (इंडिया न्यूज), Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो मकान ढहने से कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। मलबे में करीब आठ लोगों के फंसे होने की आशंका है, इसलिए बचाव और तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि पांच लोगों को सुरक्षित […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो मकान ढहने से कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। मलबे में करीब आठ लोगों के फंसे होने की आशंका है, इसलिए बचाव और तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि पांच लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों मकान 70 साल से अधिक पुराने थे।

पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना चौक इलाके के खोया गली में हुई, जहां काशी विश्वनाथ मंदिर के पास बने दो पुराने मकान अचानक ढह गए और मलबे में कम से कम आठ लोग दब गए। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम ने मलबे से पांच लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

देश में किस पार्टी के पास है सबसे ज्यादा मुस्लिम सांसद ? पहले स्थान पर है कांग्रेस, दूसरे नंबर पर है ये पार्टी, नाम जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश

vransi

वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने एएनआई को बताया कि मलबे में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद बचाव अभियान लगभग समाप्त हो गया है। ड्यूटी पर तैनात एक महिला कांस्टेबल घायल हो गई, जिसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। “कबीर चौरा अस्पताल में भर्ती एक महिला को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया है। हमारी प्राथमिकता बचाव अभियान चलाना और घायलों की मदद करना है”

वाराणसी मंडल के आयुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा, “यहां दो मकान ढह गए, जिनमें 9 लोग फंस गए। उनमें से 2 लोग खुद ही बाहर निकल आए और 7 अन्य को बचा लिया गया।”

उन्होंने कहा, “बचाव अभियान लगभग पूरा हो चुका है। हमारी अगली प्राथमिकता मलबे को साफ करना और घरों में पानी और बिजली की आपूर्ति बहाल करना है…मकान की ऊपरी मंजिल ढह गई है और उन मंजिलों पर लोग फंस गए हैं…”

Bangladesh Hindu Under Attack: बांग्लादेशी हिंदुओं पर बड़ा खतरा, हिंसा की आड़ में कट्टरपंथियों ने जलाए कई मंदिर

Tags:

India newsKashi VishwanathKashi Vishwanath TempleVaranasiइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue