India News(इंडिया न्यूज़), 10-year-old girl raped in Delhi: ANI से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। मामले का खुलासा करते हुए विचित्र वीर डीसीपी ने बताया कि, विकासपुरी थाने को 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले का फोन कॉल आया था। जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को अस्पताल ले गई।
Delhi | A PCR call was received by the Vikaspuri police station regarding the rape of a 10-year-old girl. Local police reached the spot and took the girl to the hospital. Teams were formed to identify and apprehend the perpetrator, who was later arrested using CCTV footage &… pic.twitter.com/0ny0UUiIrY
— ANI (@ANI) June 19, 2023
इसके बाद अपराध करने वाले ऐसे अपराधी की पहचान करने एवं पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया। बाद में सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद आरोपी के ऊपर IPC और POCSO अधिनियम की धाराओं के तरफ कई मामले दर्ज किए गए हैं। फिलहाल में बच्ची सुरक्षित है।
मामले का अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए इंडिया न्यूज़ के साथ..
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.