India News(इंडिया न्यूज), Bomb call in flight: दिल्ली से टोरंटो जा रही फ्लाइट में बम है। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (IGI) से कनाडा तक 4 जून की रात एक धमकी भरे ईमेल ने हड़कंप मचा दिया। अब जांच में जो खुलासा हुआ, उससे खुद पुलिस भी हैरान है। पता चला कि 13 साल के बच्चे ने शरारत में ऐसा किया। पूरी घटना की जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने लोगों से ऐसी अफवाह फैलाने से बचने की अपील की है। हाल के दिनों में दिल्ली समेत कई राज्यों में एयरपोर्ट, स्कूल, अस्पताल आदि में बम होने का दावा करते हुए झूठे ईमेल भेजे गए हैं।
Modi 3.0: गठबंधन मजबूरी या जरूरी? 2019 के रोडमैप पर ही उतरी मोदी सरकार
पुलिस ने बताया कि 4 जून की रात 11:25 बजे पीसीआर कॉल करके बताया गया कि दिल्ली से टोरंटो जाने वाली फ्लाइट (AC043) में बम होने की धमकी है। दिल्ली एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट और ‘फुल इमरजेंसी’ घोषित कर दी गई। विमान की जांच की गई। लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। एयर कनाडा एयरलाइंस की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में पता चला कि जिस ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी, उसे महज 1-2 घंटे पहले ही बनाया गया था। धमकी देने के बाद ईमेल आईडी डिलीट कर दी। पुलिस को पता चला कि ईमेल आईडी यूपी के मेरठ में बनाई गई थी। कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस आरोपी तक पहुंची जो 13 साल का लड़का निकला। पूछताछ में उसने बताया कि न्यूज देखते हुए उसे शरारत सूझी। उसने टीवी पर देखा था कि मुंबई एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट में बम होने की झूठी सूचना दी गई है। इसके बाद वह देखना चाहता था कि अगर वह ऐसी सूचना गुप्त रूप से देगा तो क्या पुलिस उसे पकड़ सकती है।
उसने अपनी मां के फोन के वाई-फाई का इस्तेमाल कर अपने फोन में फर्जी ईमेल आईडी बनाई। ईमेल भेजने के बाद उसने उसे डिलीट भी कर दिया। उसने यह भी बताया कि अगले दिन टीवी पर बम की खबर देखकर वह उत्साहित था। डर के कारण उसने यह राज किसी को नहीं बताया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल दोनों फोन जब्त कर लिए। बच्चे को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। जेजेबी के आदेश पर फिलहाल बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है।
Modi 3.0: केंद्रीय मंत्रिमंडल में यूपी का कोटा कम लेकिन इस बात का रखा ख्याल