संबंधित खबरें
पूरे भारत में सस्ते हुए अमूल के दूध, जानें अब कितने में मिलेगा 1 लीटर दूध
वहशत की हद पार! पहले बेरहमी से किया पत्नी का कत्ल, फिर वीडियो बनाकर सरेआम पीटा डंका
पुलिस से पहले इन बेचारों पर अत्याचार कर चुका है अमानतुल्लाह का बेटा, CCTV ने खूब कराई थी अनस की बदनामी
वक्फ बिल पर बनी जेपीसी से 10 विपक्षी दलों के सांसदो को निलंबित किया गया,JPC में हुआ भारी हंगामा
प्राइवेट पार्ट में डाला ब्लेड और पत्थर…डांट से बचने के लिए लड़की ने गढ़ी ऐसी कहानी, केस सुलझाते-सुलझाते उड़े पुलिस के होश
जेल जा चुके AAP विधायक अमानतुल्लाह का बेटा फेंक रहा दबंगई, Video में देखें पुलिस ने कैसे निकाली हवा?
इंडिया न्यूज, हैदराबाद, (17 Year Old Boy) : 17 वर्षीय लड़के को रेलवे ट्रैक पर रील बनाना काफी भारी पड़ गया। रील बनाने के दौरान पीछे से आ रही ट्रेन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सोशल मीडिया पर स्टार बनने की चाहत नव युवाओं में इस कदर हावी हो गया है कि वे अपनी जान को जोखिम में डालकर लाइक, कमेंट और व्यू कमाना चाहते हैं।
तेलंगाना से ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें एक 17 साल का लड़का ट्रेन की पटरी पर एक्शन करता हुआ नजर आ रहा है। लेकिन इस बीच अचानक ट्रेन आ जाती है और उक्त लड़के को धक्का मार देती है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो जाता है।
रील बनाने वाला यह लड़का तेलंगाना का चिंटाकुला अक्षय राजू है, जो हनमकोंडा जिले के काजीपेट रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर वीडियो बना रहा था। राजू द्वारा किए जा रहे एक्ट के दौरान अचानक पीछे से पटरी पर तेज रफ्तार से ट्रेन आ रही होती है। वह अपने वीडियो में इस क्षण को फिल्माना चाहता था, लेकिन दुर्भाग्य से वह ट्रेन से टकरा जाता है और बुरी तरीके से घायल हो जाता है। उसे वरंगल के एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
राजू इंजीनियरिंग का छात्र है। इस घटना के बाद राजू का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो राजू के दोस्त ने बनाया था। समाचार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजू हनमकोंडा जिले के वड्डीपल्ली गांव का निवासी है। वह इंजीनियरिंग का छात्र है और अपने दोस्तों के साथ एक तालाब के पास घूम रहा था। तभी अचानक उसे रेलवे ट्रैक पर चलते हुए वीडियो बनाने का आइडिया आया। वह अपने आइडिया को मूर्त रूप देने में लगा हुआ था कि ट्रेन के धक्के के कारण उसे सिर, पैर और हाथ में गंभीर रूप से चोटें आई हैं।
ये भी पढ़े : घुसपैठ की कोशिश के दौरान पकड़े गए आतंकी की हार्ट अटैक से मौत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.