Mizoram: आइजोल जिले के तुइरियाल में पेट्रोल ले जा रहे एक टैंकर में आग लगने से कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 10 लोग घायल हो गए है। बता दें कि आइजोल के एसपी सी लालरुआ ने कहा, “इस घटना में एक चार पहिया टैक्सी और दो दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।”
Fire in Oil Tanker.