इंडिया न्यूज, New Delhi News। Corona In India : देश में एक बार फिर से कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। वहीं राजधानी दिल्ली में रविवार को लगभग 650 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। वहीं 5 लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई है। दिल्ली में अब संक्रमण दर 4.29 प्रतिशत हो गई है।
इसके अलावा महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 2,962 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 22,485 हो गई है।
तमिलनाडु में आज 2,672 नए कोविड मामले दर्ज किए गए है। जिसके बाद सक्रिय मामले 14,504 हो गए हैं। वहीं मौत के आकड़े से सुकून है। किसी भी मरीज ने संक्रमण के चलते जान नहीं गंवाई है। इसके अलावा 1,487 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। मई के महीने की तुलना में जून में केस 5 गुना बढ़े हैं। वहीं जुलाई के शुरूआती दो दिनों में 82 नए मरीज मिले हैं। संक्रमण दर 0.8 प्रतिशत से बढ़कर 6.6 प्रतिशत हो गई है।
वहीं राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में जहां कोरोना के 648 नए मरीज मिले हैं, वहीं 5 मरीजों की मौत भी हुई है। वहीं राहत की बात करें तो आज 785 मरीजों ने कोरोना का मात दी है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 19,37,013 हो गई है और कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय केस 3,268 पर आ गए हैं। इसके साथ ही, अब तक कुल 19,07,474 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। वहीं अब तक कुल मृतकों का आंकड़ा 26,271 पर पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कुल 15,103 लोगों के सैंपलों की जांच की गई है। 370 कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.