इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (5G Service Launch): भारत में दूरसंचार के क्षेत्र में आज 1 अक्टूबर का दिन क्रांतिकारी साबित होगा। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद भारत में 5G सर्विसेस लॉन्च हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2022 की शुरूआत करते हुए आज प्रगति मैदान से देश में 5G सर्विस को लॉन्च किया।
2 बड़ी मोबाइल कंपनियां देश में 5G सर्विसेस देंगी। एयरटेल वाराणसी और जियो अहमदाबाद के एक गांव से 5G की शुरूआत करेगी। अब भारत भी उन देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है जहां लेटेस्ट जेनरेशन की टेलीकॉम सर्विसेस मिलती है।
जानकारी के लिए बता दें कि शुरूआत में देश के सभी शहरों में 5G सर्विस की सुविधा नहीं मिलेगी। अभी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत 13 शहरों में यह सर्विस मिलेगी। लेकिन अगले 2 साल तक 5G सर्विस पूरे देश में मिलने लगेगी।
फिलहाल आपको 5G इस्तेमाल करने के लिए नए सिम कार्ड की जरूर नहीं होगी। आप अपने पुराने सिम पर ही नई सर्विस यूज कर सकेंगे। इसके लिए आपके फोन में 5G सपोर्ट का होना अनिवार्य है। 5G सपोर्ट ही नहीं इसमें उन बैंड्स का भी होना जरूरी है, जिस पर सर्विस उपलब्ध होगी।
भारत में लॉन्च हुए ज्यादातर मोबाइल 4G को सपोर्ट करते हैं लेकिन कई सारे स्मार्टफोन ऐसे भी हैं जो 4G को सपोर्ट करेंगे। अत: आपको चेक कर लेना चाहिए कि आपके फोन में कौन-कौन से बैंड्स मिलते हैं और आपका आपरेटर किन बैंड्स पर सर्विस प्रोवाइड करेगा। ऐसे यूजर्स जिनके पास 5G इनेबल स्मार्टफोन और सिम कार्ड होगा, उन्हें बेहतर कनेक्टिविटी और सिग्नल मिलेगा।
5G नेटवर्क पर आपको सिर्फ तेज स्पीड इंटरनेट मिलेगा, ये जरूरी नहीं है। इसे 5G सर्विस का मात्र एक पहलू माना जा रहा है। 5G नेटवर्क पर आपको टेलीकॉम एक्सपीरियंस बेहतर होगा। आपको हाई स्पीड डेटा के अलावा, बेहतर टेलीकॉम सर्विसेस और कॉल कनेक्टिविटी मिलेगी।
जानकारी के मुताबिक आज से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत 13 शहरों में यह सर्विस मिलने लगेगी। लेकिन अगले 2 साल तक 5G सर्विस पूरे देश में मिलने लगेगी। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आपको जल्द ही 5G सर्विसेस मिलेगी। जैसे ही टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइड्स इसकी शुरूआत करेंगे। यहां पर 5G सर्विस मिलनी शुरू हो जाएगी।
हालांकि पूरे टर्मिनल-3 को 5G इनेबल होने में थोड़ा वक्त लगेगा। इसे चरणबद्ध तरीके से कवर किया जाएगा। इसके अलावा कुछ और पॉइंट्स पर 5G की सर्विसेस सबसे पहले मिलेगी। 5G सर्विस का एक्सपीरियंस डोमेस्टिक डिपॉर्चर, इंटरनेशल अराइवल बैगेज एरिया और मल्टी लेवल पार्किंग एरिया में मिलेगा।
बता दें कि जब से 5G स्पेक्ट्रम नीलामी जुलाई में हुई थी, तभी सेलोगों को 5G सर्विसेस का इंतजार था। आखिरकार भारत में भी 5G सर्विस शुरू हो चुकी है। लेकिना इसका पैन इंडिया एक्सपैंशन होने में वक्त लगेगा।
अभी जियो और एयरटेल दोनों ही टेलीकॉम कंपनियां 5G सर्विसेस आफर करेंगी। लेकिन जल्द ही इस लिस्ट में वोडाफोन आइडिया का नाम भी जुड़ जाएगा। जियो की सर्विस शुरूआत में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में मिलेगी। अगले साल के अंत तक कंपनी सर्विस का विस्तार अन्य राज्य में करेगी।
ये भी पढ़ें : Repo Rate में फिर से 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा, महंगे होंगे लोन
ये भी पढ़ें : इन 2 कंपनियों के आएंगे आईपीओ, सेबी को जमा करवाए दस्तावेज
ये भी पढ़ें : एपल को एक दिन में 120 अरब डॉलर का नुकसान, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ से डेढ़ गुना है ये रकम
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.