Hindi News / Indianews / 6 Accused Arrested In Kali Mata Temple Case

Kali Mata Temple मामले में अभी तक पकडे गए 6 आरोपी , Barjinder Singh Parwana, Shankar Bharadwaj और Gaggi Pandit को किया गया गिरफ्तार

चन्दन स्वप्निल, पटियाला 6 Accused Arrested in Kali Mata Temple Case: पटियाला पुलिस ने 29 अप्रैल को यहाँ काली देवी मंदिर नज़दीक दो धड़ो के हुए आपसी टकराव के मामले में वांटेड बरजिन्दर सिंह परवाना के अलावा शिव सेना बाल ठाकरे के ज़िला प्रधान शंकर भारद्वाज और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले अश्वनी […]

BY: India News Desk • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

चन्दन स्वप्निल, पटियाला

6 Accused Arrested in Kali Mata Temple Case: पटियाला पुलिस ने 29 अप्रैल को यहाँ काली देवी मंदिर नज़दीक दो धड़ो के हुए आपसी टकराव के मामले में वांटेड बरजिन्दर सिंह परवाना के अलावा शिव सेना बाल ठाकरे के ज़िला प्रधान शंकर भारद्वाज और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले अश्वनी कुमार गग्गी पंडित समेत 6 आरोपी गिरफ़्तार किये है। यह खुलासा आज यहाँ पटियाला रेंज के आईजी मुखविन्दर सिंह छीना, डिप्टी कमिशनर साक्षी साहनी और ऐस.ऐस.पी. दीपक पारिक ने की एक सांझी प्रैस कान्फ़्रेंस दौरान किया।

‘हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को इस्तीफा दे देना चाहिए…’, पहलगाम आतंकी हमले पर ये क्या बोल गए झारखंड के मंत्री? Video देख पकड़ लेंगे माथा

आई.जी. छीना ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सख़्त हिदायतें मुताबिक ग़ैर सामाजिक और देश विरोधी गतिविधि करने वाले किसी भी दोषी को बख़्शा नहीं जायेगा परंतु किसी निर्दोष व्यक्ति को तंग नहीं किया जायेगा। उनहोंने यह भी कहा कि दोषियों को ऐसीं मिसाली सज़ाएं दिलाईं जाएंगी जिससे भविष्य में कोई ऐसीं हिंसक घटनाएँ को अंजाम न दे सके।

आई.जी. मुखविन्दर सिंह छीना ने बताया कि बरजिन्दर सिंह परवाना को ऐस.ए.ऐस. नगर से गिरफ़्तार किया गया है, जिस को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल करके जाँच को आगे बढ़ाया जायेगा। हिंसक घटना में नामज़द अन्य व्यक्तियों, शिवदेव निवासी गाँव बाल सिकंदर ज़िला फ़तेहगढ़ साहब, दविन्दर सिंह और राजिन्दर सिंह निवासी समाना को भी गिरफ़्तार किया गया है और अब तक कुल 9गिरफ़्तारियाँ हुई हैं।

आई. जी. पटियाला ने यह सख़्त संदेश भी दिया कि सनसनीखेज़ खबरें फैलाने वालों समेत सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री डालने वालों के ख़िलाफ़ भी सख़्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने मीडिया, ख़ास कर इलैक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया हैंडलरज़ को भी अपील की कि अमन -कानून और शान्ति भंग करने वाली कोई भी ख़बर सांझी करबे से पहले उसकी पुष्टि ज़रूर कर ली जाये।

6 Accused Arrested in Kali Mata Temple Case

डिप्टी कमिशनर साक्षी साहनी ने अपील की कि ज़िलो में अमन -शान्ति बनाई रखने के लिए किसी भी ऐसी तथ्यहीन पोस्ट को टविटर, इंस्टाग्राम या फेसबुक समेत सोशल मीडिया के अलग -अलग प्लेटफार्मों पर सांझी न किया जाये, जो कि समाज में अशांति और लोगों में झगड़े पैदा करती हो। उन कहा कि ऐसी पोस्ट बारे जानकारी डीसीपट्यालापीबी @DCPatialaPb के टविटर खाते पर डायरेक्ट मेसेज करके सांझी की जाये जिससे इस ख़िलाफ़ बनती कानूनी कार्यवाही की जा सके।

डिप्टी कमिशनर साक्षी साहनी ने ओर बताया कि ज़िलो में सभी सब डवीजनों में शान्ति समितियों की मीटिंगों की जा रही हैं।
ऐस.ऐस.पी. दीपक पारिक ने पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते कहा कि मुकदमो की पूरी पड़ताल करके किसी दोषी को बख़्शा नहीं जायेगा। उन कहा कि पटियाला पुलिस पूरी पेशेवाराना ढंग के साथ मामलो की तह तक जा कर इस साजिश पीछे असली दोषियों को बेनकाब करेगी।

यह भी पढ़ें :- Elon Musk ने टेस्ला के 4.4 मिलियन शेयर बेचे

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue