इंडिया न्यूज, मुम्बई:
(Aryan Drug Case) ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। 3 दिन की एनसीबी की कस्टडी के बाद हिरासत के बाद आर्यन को आज फिर कोर्ट में पेश किया गया जहां से आर्यन समेत 8 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इससे पहले सुनवाई के दौरान एनसीबी ने आरोपियों की 11 अक्टूबर तक के लिए कस्टडी मांगी थी। लेकिन आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट से कहा कि 2 रातों से आर्यन से पूछताछ नहीं हुई। फिर एनसीबी आर्यन की कस्टडी क्यों मांग रही है। मानशिंदे ने कहा कि एनसीबी बार-बार कह रही है कि वह मुख्य आरोपी तक पहुंचना चाहती है, लेकिन तब तक आर्यन को बंधक बनाकर नहीं रखा जा सकता। एनसीबी ने कोर्ट को बताया कि क्रूज ड्रग्स केस में अबतक 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
लेकिन अदालत ने कस्टडी देने से इनकार कर दिया। इसके बाद आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने जमानत पर भी सुनवाई करने की अपील की। इसका अरॠ अनिल सिंह ने विरोध किया। कोर्ट ने भी जमानत पर आज सुनवाई करने से मना कर दिया। अब कल 8 अक्टूबर को सुबह 11 बजे जमानत पर सुनवाई होगी।