Hindi News / Indianews / A Case Has Been Registered Against Actor Turned Bjp Leader Mithun Chakraborty For Making An Inflammatory Speech In Bengal Last Month

पश्चिम बंगाल में मुस्लिमों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने पर भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज

Mithun Chakraborty: कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक के दौरान बॉलीवुड के डिस्को डांसर और दिग्गज राजनेता मिथुन चक्रवर्ती द्वारा की गई भड़काऊ टिप्पणी के खिलाफ कोलकाता से सटे बिधाननगर के एक थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Mithun Chakraborty: कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक बैठक के दौरान बॉलीवुड के डिस्को डांसर और दिग्गज राजनेता मिथुन चक्रवर्ती द्वारा की गई भड़काऊ टिप्पणी के खिलाफ कोलकाता से सटे बिधाननगर के एक थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। कौशिक शाहा नामक एक शख्स ने गृह मंत्री की मौजूदगी में भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम के दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्मी डायलॉग के अंदाज में एक भड़काऊ बयान दिया था। मिथुन चक्रवर्ती पर आरोप लगाया गया है कि, उन्होंने फिल्मी स्टाइल में एक डायलॉग का हवाला देकर कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली टिप्पणी की थी।

कब का है मामला?

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, ये मामला 27 अक्टूबर का है। दरअसल, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे। उस समय मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था और भाजपा ने उन्हें मंच पर सम्मानित किया था। बैठक में मिथुन ने अपने फिल्मी डायलॉग का हवाला देते हुए ऐसी बातें कहीं, जो बेहद भड़काऊ बयान था। जो सीधे-सीधे मुस्लिमों को टारगेट करने वाला बयान था। उन्होंने फिल्मी अंदाज में कहा- ‘अगर आप हमारी शाखा से एक फल तोड़ेंगे, तो हम चार तोड़ेंगे।’ उनके बयान को भड़काऊ माना जा रहा है। जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।

इंडियन आर्मी के डर से लोकल घर में घुसे 3 आतंकी, भूखे राक्षसों ने ठूंस-ठूंस कर खाया खाना और फिर…

Mithun Chakraborty(भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज)

पैसा, लड़कियां और अय्याशी…, जीते हैं ऐसी रॉयल जिंदगी, 13 सालों से नहीं की एक भी फिल्म फिर भी ये एक्टर है अरबों के मालिक

पुलिस ने क्या कहा?

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है, लेकिन पूछताछ के लिए मिथुन चक्रवर्ती को नोटिस भेजने पर अभी फैसला नहीं लिया गया है। वहीं, इस मामले में मिथुन चक्रवर्ती की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, उनकी टिप्पणी को लेकर राजनीतिक गलियारों में विवाद जारी है।

बढ़ने वाली है प्रज्ञा ठाकुर की मुसीबतें? NIA कोर्ट ने जारी किया जमानती वारंट, 13 नवंबर तक अदालत में होना होगा पेश वरना…

Tags:

BJP LeaderIndia newsindianewslatest in india newsMithun Chakrabortymithun chakraborty newsWest Bengalइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue