नए संसद भवन के उद्घाटन पर लॉन्च होगा 75 रुपये का सिक्का, जिसमें होंगी कई खासियत

India News (इंडिया न्यूज़), 75 Rupees Coin, नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का 28 मई तो उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर 75 रुपये का सिक्का भी जारी किया जाएगा। इस सिक्के में कई सारी खासियत होगी। नए सिक्के की ढलाई को लेकर वित्त मंत्रालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।

इन धातुओं से बना है 75 रुपये का सिक्का

वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक, नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर 75 रुपये का सिक्का लॉन्च किया जाएगा। जिसका वजन 35 ग्राम होगा। इस सिक्के में 50 परसेंट चांदी, 40 परसेंट कॉपर और 5-5 परसेंट जिंक और निकल धातु होंगे। इस सिक्के के अगले हिस्से पर अशोक स्तंभ के नीचे 75 रुपये लिखा होगा। इसके साथ ही दाएं व बाएं तरफ हिंदी और इंगलिश में भारत लिखा होगा।

सिक्के पर होगा नए संसद भवन का चित्र 

बता दें कि सिक्के के दूसरे हिस्से पर नए संसद भवन का चित्र होगा। जिस पर हिंदी और इंगलिश में संसद संकुल लिखा होगा। जिसके ठीक नीचे साल 2023 अंकित होगा। भारत सरकार की कोलकाता टकसाल में इस सिक्के को ढाला जा रहा है। वित्त मंत्रालय ने इस सिक्के को लेकर कहा कि फर्स्ट शेड्यूल के नियमों को ध्यान में रखते हुए इस सिक्के को ढाला जाएगा।

Also Read: PM मोदी को मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को मिली सूचना से हड़कंप

SHARE
Latest news
Related news