India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुई मुठभेड़ में माओवादी समूह दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZC) की एक महिला सदस्य मारी गई। इस महिला पर 25 लाख रुपये का इनाम था। रेणुका उर्फ बानू नामक महिला माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच आज सुबह 9 बजे से लगातार हो रही गोलीबारी में मारी गई।
ऑपरेशन का नेतृत्व जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के तहत सुरक्षा बलों की एक टीम ने किया, जो दंतेवाड़ा जिले में माओवाद विरोधी अभियान पर थी। उन्हें जिले की सीमा में गीदम पुलिस स्टेशन, कर्नाटक के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ पुलिस स्टेशन और तेलंगाना के नेलगोडा, अकेली और बेलनार के सीमावर्ती गांवों के पुलिसकर्मियों ने सहायता प्रदान की।
Chhattisgarh
सूत्रों के अनुसार, बानू नक्सलियों की मीडिया टीम की प्रभारी थी और तेलंगाना के वारंगल जिले की निवासी थी।मुठभेड़ स्थल से एक इंसास राइफल के साथ अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। वर्ष 2025 में अब तक बस्तर रेंज में विभिन्न मुठभेड़ों में 119 नक्सली मारे जा चुके हैं।
हम अपने कानून खुद.., ईद के मौके पर तालिबान ने दिया ऐसा बयान, सुन दंग रह गए दुनिया भर के मुसलमान
‘… तो मोदी सरकार गिर जाएगी’, वक्फ बिल पर संजय सिंह का बड़ा दावा, BJP को टेंशन में डाला!