Hindi News / Indianews / A Special 6 Stage Plan Has Been Made For Basant Panchami Bathing Know The Governments Preparations After The Stampede On Mauni Amavasya

बसंत पंचमी के स्नान के लिए बनाया गया 6 चरणों का खास प्लान, जानें मौनी अमावस्या भगदड़ के बाद से सरकार की तैयारी

बसंत पंचमी के स्नान पर पुराने अनुभवी पुलिस अधिकारियों को भी ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा। इसमें पुलिस अधीक्षक स्तर के चार और अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के तीन अधिकारियों को ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा। इसका उद्देश्य नए पुलिस अधिकारियों की ऊर्जा और पुराने पुलिस अधिकारियों के अनुभव दोनों का उपयोग करना है।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),MahaKumbh:मौनी अमावस्या के दिन अमृत स्नान के दौरान महाकुंभ में मची भगदड़ से कई लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद 3 फरवरी को फिर से अमृत स्नान होना है। इस अमृत स्नान के दौरान प्रशासन ने पिछली बार की गई गलतियों से सीख ली है और जिन जगहों पर जरूरत थी, वहां व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं। प्रशासन ने इसके लिए पूरा खाका तैयार कर लिया है और जहां ज्यादा जरूरत है, वहां जवानों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं कि इस बार किसी भी तरह की गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महाकुंभ क्षेत्र में कई वरिष्ठ अधिकारियों की भी तैनाती की गई है। बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर्व को लेकर प्रशासन ने महाकुंभ क्षेत्र में यातायात और भीड़ जुटने से रोकने के लिए खास प्लान बनाया है। बसंत पंचमी के स्नान पर्व को देखते हुए महाकुंभ प्रशासन ने पुलिस की तैनाती योजना को बेहतर बनाने के लिए 6 चरणों का खास प्लान तैयार किया है।

इसके तहत सबसे पहले क्षेत्र में मौजूद सीएपीएफ और पीएसी की कंपनियों को फिर से तैनात किया जाएगा और अधिक पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। महाकुंभ क्षेत्र में बैरियर और बैरिकेडिंग को भी मजबूत किया जाएगा। महाकुंभ क्षेत्र में लगाए गए साइन बोर्ड पर्याप्त ऊंचाई और दिखने वाले स्थानों पर लगाए गए हैं। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त जवान तैनात किए जाएंगे। नई योजना में अखाड़ा क्षेत्र से सीएपीएफ की 7 कंपनियों को हटाकर नई जगहों पर तैनात किया जाएगा। इसमें दक्षिणी झूंसी क्षेत्र में 3 कंपनियां, उत्तरी झूंसी क्षेत्र में 2 कंपनियां, शास्त्री ब्रिज में 2 प्लाटून तैनात की जाएंगी। इनके अलावा काली रैंप से अपर संगम मार्ग क्षेत्र और काली अपर संगम मार्ग से संगम क्षेत्र में एक-एक प्लाटून तैनात की जाएंगी। सर्कुलेटिंग एरिया में फिर से तैनाती स्नान घाट का संगम क्षेत्र सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र है। यहां स्नान घाट सर्कुलेटिंग एरिया संगम से एक कंपनी और महिला सीआरपीएफ की दो प्लाटून फिर से तैनात की जाएंगी। नई व्यवस्था में गंगा मूर्ति तिराहा पर एक प्लाटून, जीटी जवाहर पर एक प्लाटून और अखाड़ा मार्ग पर एक कंपनी ड्यूटी पर तैनात रहेगी। संगम क्षेत्र में अतिरिक्त सीएपीएफ की तैनाती की जाएगी। इसके तहत संगम क्षेत्र को सीएपीएफ की 06 अतिरिक्त कंपनियां दी गई हैं। इसमें संगम घाट पर 3-3 कंपनियों की दो शिफ्ट में ड्यूटी लगाई जाएगी।

अब बदल गए जन्म प्रमाणपत्र के नियम…इस तरीके से बनेगा नया बर्थ सर्टिफिकेट, मत कीजियेगा इग्नोर!

Maha Kumbh 2025

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की तैनाती

बसंत पंचमी के स्नान पर पुराने अनुभवी पुलिस अधिकारियों को भी ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा। इसमें पुलिस अधीक्षक स्तर के चार और अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के तीन अधिकारियों को ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा। इसका उद्देश्य नए पुलिस अधिकारियों की ऊर्जा और पुराने पुलिस अधिकारियों के अनुभव दोनों का उपयोग करना है।

बैरियर और बैरिकेडिंग 

कुंभ मेला क्षेत्र के 12 बैरियर और बैरिकेडिंग को पहले ही मजबूत किया जा चुका है। इसमें काली मार्ग के सभी बैरियर व बैरिकेडिंग, त्रिवेणी मार्ग के सभी बैरियर व बैरिकेडिंग, नागवासुकी रैंप के सभी बैरियर व बैरिकेडिंग, गंगा मूर्ति तिराहा के सभी बैरियर व बैरिकेडिंग, जीटी जवाहर चौक के सभी बैरियर व बैरिकेडिंग, किला चौक के सभी बैरियर व बैरिकेडिंग, अखाड़ा प्रवेश व वापसी मार्ग के सभी बैरियर व बैरिकेडिंग, पांटून पुल के सभी बैरियर व बैरिकेडिंग, पुराने जीटी मार्ग के सभी बैरियर व बैरिकेडिंग, निचले संगम मार्ग के सभी बैरियर व बैरिकेडिंग, मुक्ति मार्ग के सभी बैरियर व बैरिकेडिंग तथा दक्षिण झूंसी, उत्तर झूंसी व अखाड़ा क्षेत्र के सभी गाटा मार्गों के सभी बैरियर व बैरिकेडिंग शामिल हैं।

अतिरिक्त तैनाती

प्रशासन की ओर से 11 संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया गया है। यहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इन स्थानों में टीकरमाफी, गंगामूर्ति चौराहा, नागवासुकी रैंप, काली रैंप, अपर संगम मार्ग, जीटी जवाहर चौराहा, झूंसी से परेड आने वाले सभी पांटून पुल, झूंसी क्षेत्र में जगदीश मार्ग, महावीर मार्ग, अक्षयवट मार्ग, त्रिवेणी मार्ग, काली मार्ग, छतनाग मार्ग, अखाड़ा वापसी मार्ग से सटा गंगा प्रसार क्षेत्र, पुराने जीटी घाट से पूरा पुराना जीटी मार्ग क्षेत्र शामिल हैं। यहां 37 क्यूआरटी 01 कंपनी पीएसी रिजर्व में तैनात की गई है।

साइन बोर्ड और अलर्ट 

संगम से लौटने वाले सभी श्रद्धालुओं को साइन बोर्ड पूरी तरह दिखाई दें, इसके लिए सभी वापसी मार्गों में उनकी संख्या और ऊंचाई बढ़ा दी गई है। साथ ही वीएमडी पर डिजिटल डिस्प्ले पर आने और जाने की जानकारी दी जाएगी। कौन सा पांटून पुल आने के लिए खुला है और कौन सा जाने के लिए खुला है, इसकी जानकारी भी लगातार साझा की जाएगी। परिस्थितियों को देखते हुए आई ट्रिपल सी से भेजे जाने वाले अलर्ट संदेशों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।

3 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त, पुलिस ने 39 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बसंत पंचमी पर अमृत स्नान को लेकर रोडवेज ने कसी कमर, 2500 बसें आरक्षित, हर 15 मिनट में मिलेगी गाड़ी

Tags:

Maha Kumbh

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue