Hindi News / Indianews / A Video Of Firing Between Former Strongman Mla Anant Singh And His Rival Gang Has Surfaced In Bihar

तड़ातड़ गोलियों की आवाज…दौड़ते भागते लोग, छोटे सरकार अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग का इंतकाम, वीडियो देख हफ्ते भर सदमे में रहेंगे आप

Bihar Gang War Viral Video: बिहार में पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और उनके विरोधी गिरोह के बीच फायरिंग का एक वीडियो सामने आया है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Gang War Viral Video: बिहार में पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और उनके विरोधी गिरोह के बीच फायरिंग का एक वीडियो सामने आया है। आप वीडियो में स्पष्ट रूप से देख सकते हैं किजब अनंत सिंह का काफिला सोनू-मोनू के गांव पहुंचा तो फायरिंग शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि, गांव के ही एक व्यक्ति ने अपनी छत से इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। आपको बता दें कि, मोकामा प्रखंड के नौरंगा-जलालपुर गांव में फायरिंग की यह घटना हुई है ,फिर क्या था, थोड़ी देर में ही नौरंगा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। तत्काल सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, सोनू-मोनू गिरोह ने गांव के एक परिवार के साथ मारपीट की और घर में ताला जड़ दिया। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद अनंत सिंह गैंगस्टर के घर पहुंचे। अपने इलाके में अनंत सिंह को आता देख दोनों भाइयों सोनू और मोनू के गिरोह ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पूरे मामले पर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ गांव पहुंचे थे और एक घर पर फायरिंग की। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। अनंत सिंह के समर्थकों और दूसरे गिरोह के बीच फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई।

Video: ‘7 दरोगाओं के हाथ-पैर तुड़वाकर, गड्ढे में फिंकवाकर…’, ऐसे मंत्री बने UP के ये दिग्गज नेता? पब्लिक में गलती से ये क्या कबूल गए

Bihar Gang War Viral Video (बिहार गैंगवॉर का वायरल वीडियो)

RG Kar Case का ‘दरिंदा’ सूली पर ही लटकेगा…पहले CM Mamata और अब CBI ने उठाया ऐसा कदम, जेल में तड़पने लगा संजय रॉय?

बाढ़ एएसपी ने दी ये जानकारी

बाढ़ एएसपी राकेश कुमार ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि, गोलीबारी की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। वहां से खोखे बरामद हुए हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है। गोलीबारी की इस घटना के बाद दोनों पक्षों के अपने-अपने दावे हैं। इस मामले में मुख्य रूप से जिन दो भाइयों सोनू मोनू का नाम सामने आ रहा है, उनकी मां उर्मिला देवी जलालपुर की मुखिया हैं। उर्मिला देवी ने पूर्व विधायक अनंत सिंह पर गोलीबारी का आरोप लगाया है, जबकि सोनू मोनू के पिता प्रमोद कुमार ने आरोप लगाया है कि पुरानी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण पूर्व विधायक के समर्थकों ने उनके घर पर गोलीबारी की।

‘न उन्होंने पहल की, न हमने…’ US में पाकिस्तान को लेकर पूछे गए सवाल पर एस जयशंकर ने दिया ऐसा जवाब, हजारों KM दूर बैठे PM शहबाज के उड़ गए होश

Tags:

Anant Singh firingBihar Gang War Viral Video
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue