Hindi News / Indianews / A Woman Named Santara Devi Has Lost Her Grandson In This Accident While Talking To The Media She Said That I Have Not Found My Child She Is Someone Daughter

झांसी के अग्निकांड में जल गया पोता…दादी उठाई लाईं किसी और की औलाद, देखें कैसे भगवान बन गए 2 लोग?

Jhansi Hospital Fire: संतरा देवी नाम की महिला इस हादसे में अपने पोते को गंवा चुकी है। मीडिया से बात करते हुए कहने लगी कि मुझे मेरा बच्चा नहीं मिला। ये किसी की बेटी है। अगर मैं नहीं जाती तो ये भी मर जाती लेकिन मैं इसे देखते ही लपक कर भाग आईं। संतरा इस दौरान काफी रो रही थीं।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Jhansi Hospital Fire: उत्तर प्रदेश के झांसी में कल रात अर्थात शुक्रवार (15 नवंबर, 2024) को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में आग लग गई। इस भीषण हादसे में 10 मासूम बच्चे जिंदा जल गए और इसके अलावा 17 बच्चे बुरी तरह झुलसे हैं। जिनका उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हादसे के बाद से वहां की स्थिति काफी खराब है। सभी अपने बच्चे को ढूंढने में लगे हुए हैं। इसी बीच एक वीडियो सामने आई है। जिसमें एक महिला की हिम्म्मत की चारों तरफ चर्चा हो रही है। 

महिला ने बचाई दूसरे बच्चे की जान

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, संतरा देवी नाम की महिला इस हादसे में अपने पोते को गंवा चुकी है। मीडिया से बात करते हुए कहने लगी कि मुझे मेरा बच्चा नहीं मिला। ये किसी की बेटी है। अगर मैं नहीं जाती तो ये भी मर जाती लेकिन मैं इसे देखते ही लपक कर भाग आईं। संतरा इस दौरान काफी रो रही थीं। उन्होंने कहा कि हमारा पोता भर्ती था। हम लोग दवा लेने गए थे तभी आग लग गई। सभी अपने बच्चे को लेकर भाग रहे थे।

कुछ छुपा रहे हैं जस्टिस यशवंत वर्मा! दिल्ली पुलिस को घर पहुंचकर क्यों सील करना पड़ा ‘सबसे बड़ा सबूत’?

Jhansi Hospital Fire(झांसी से जुड़ी अनसुनी कहानी)

कौन है यूपी का ये दामाद, डोनाल्ड ट्रंप ने दी अमेरिका में ये बड़ी जिम्मेदारी

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, झांसी मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में आग लग जाती है, जिसकी वजह से अब तक 10 बच्चों की मौत और 17 बच्चों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के NICU वार्ड में 54 बच्चे भर्ती थे। अचानक से वहां आग लग गई। इसमें ज्यादातर बच्चे ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। आग तेजी से फैली और बच्चों को अपने चपेट में ले लिया। 37 बच्चों को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया।

मां के सामने हैवान बन गया बेटा, कमरे में घसीट ले गया लड़की, चीखें सुनकर भी नहीं दहला कलेजा?

 

Tags:

India newsindianewslatest in india newslatest newslatest news in hindiइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue