संबंधित खबरें
‘किस हद तक गिरोगे कुमार विश्वास’ सोनाक्षी सिन्हा पर भद्दा कमेंट करके बुरा फंसे ‘युगकवि’! सुप्रिया श्रीनेत ने लताड़ा
PM Modi ने 71 हजार युवाओं को बांटें Appointment Letters, जानें, किन सरकारी विभागों में हुई बंपर भर्ती ?
18 साल की उम्र में उठा ली AK-47… जाने कैसे मिली यूपी पुलिस को तीनों आतंकियों की खबर, क्या थे ऑपरेशन के मुख्य पॉइंट्स?
चैन की नींद सो रहे थे मासूम और…रात के अंधेरे में मौत ने कर दिया तांडव, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
अतुल सुभाष जैसा मामला आया सामने, पत्नी और ससुराल वालो से परेशान था शख्स, हाईकोर्ट ने मामले को बताया पति के साथ 'क्रूरता'
पहले सीएम पद फिर विभाग और अब…महायुति में नहीं थम रही खींचतान, जाने अब किसको लेकर आमने-सामने खड़े हुए सहयोगी
India News (इंडिया न्यूज़), Aadhaar card holders in India: देश में 2010 से अब तक BUIDAI ने 135 करोड़ आधार कार्ड जारी किए है। ये जानकारी RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल 2023 को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने भारत में मोबाइल फोन के यूजर्स की संख्या बताते हुए कहा कि भारत में मोबाइल से इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 2014 में 7 करोड़ से बढ़कर 2022 में 80 करोड़ हो गई।
इसके अलावा देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन को लेकर भी बड़ा उछाल देखने को मिला है। देश में साल 2014 तक डिजिटल ट्रांजेक्शन 1.2 बिलियन का डिजिटल ट्रांजेक्शन होता था। वहीं अब साल 2022 में में ये तेज गति से बढ़ा हुए 91 बिलियन तक पहुंच गया है। गौरतलब है कि देश में नोट बंदी और कोरोना के बाद डिजिटल ट्रांजेक्शन में तेजी से उछाल देखने को मिला था।
वहीं देश में वयस्क आबादी के बैंक अकाउंट में भी तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास के अनुसार 2021 तक देश में बैंक अकाउंट धारकों की संख्या 78 फिसदी हो गई है। वहीं इससे पहले 2011 तक वयस्क आबादी का बैंक अकाउंट धारक केवल 35 फिसदी तक थे। बता दें कि देश में ये उछाल जन धन बैंक अकाउंट खोलने के बाद आया है। देश में देश में 50 करोड़ से ज्यादा जन धन बैंक अकाउंट खोले गए हैं।
बता दें कि ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के चौथे संस्करण का मुबंई में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सत्र को संबोधित किया। उन्होंने जानकारी दी कि देश में डीमैट अकाउंट्स की संख्या 2019-20 वित्त वर्ष में 4.1 करोड़ से बढ़कर 2022-23 में 10 करोड़ हो गई। इसके अलावा म्यूचुअल फंड और SIP की भी रिकॉर्ड संख्या दर्ज़ की गई है।
ये भी पढ़ें –
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.