Hindi News / Indianews / Aaj Ka Mausam Temperatures Rise In Delhi Snowfall Continues In Mountains Know How Weather Will Be Across Country

Weather Update 20th March:कहीं 45 डिग्री तो कहीं आसमान से बरस रही बर्फ, जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

Aaj ka Mausam: मार्च का महीना खत्म होने में अभी 10 दिन बाकी हैं लेकिन दिल्ली-एनसीआर में पारा चढ़ने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली-नोएडा में हल्की हवा चल सकती है लेकिन तापमान 32 डिग्री रह सकता है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले हफ्ते तक राजधानी का अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक जाने का अनुमान जताया है।

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Aaj ka Mausam: मार्च का महीना खत्म होने में अभी 10 दिन बाकी हैं लेकिन दिल्ली-एनसीआर में पारा चढ़ने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली-नोएडा में हल्की हवा चल सकती है लेकिन तापमान 32 डिग्री रह सकता है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले हफ्ते तक राजधानी का अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक जाने का अनुमान जताया है। पहाड़ों की बात करें तो वहां मौसम काफी ठंडा बना हुआ है। जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी की वजह से वहां तापमान में काफी गिरावट आई है। इसके साथ ही उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भी लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है। आइए जानते हैं आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

मार्च से ही दिल्ली-एनसीआर का पारा चढ़ने लगा है। कुछ घरों में पंखों के साथ-साथ एसी भी चलने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस साल दिल्ली एनसीआर के लोगों को गर्मी के लिए तैयार रहना चाहिए। आज दिल्ली में दिन में हल्की हवा चल सकती है लेकिन इससे तापमान पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। वहीं 21 मार्च से मौसम में बदलाव की संभावना है, जब आसमान साफ हो जाएगा और धूप तेज हो जाएगी। गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों को कूलर और एसी का सहारा लेना पड़ेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 21 मार्च को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इसके बाद तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी और 24 मार्च तक न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।

भाजपा विधायकों को कंधों पर टांग कर कर्नाटक विधान सभा से निकाला गया बाहर, VIDEO में पहली बार दिखा ऐसा अनोखा नजारा! जानिए क्या है पीछे की वजह?

Aaj ka Mausam: यूपी समेत कई राज्यों में बारिश के आसार,

बिहार में कल से बदलेगा मौसम

बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। पटना, समस्तीपुर, वैशाली, नालंदा, बेगूसराय और खगड़िया समेत कई जिलों में भारी बारिश, वज्रपात और ओलावृष्टि की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 20 मार्च को पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात हो सकता है। अगले 2-3 दिनों तक मौसम खराब रहने की आशंका है। असम और आसपास के इलाकों में चक्रवात विकसित हो रहा है, जिसका असर बिहार के मौसम पर भी पड़ रहा है। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है, जिसकी वजह से वातावरण में नमी बढ़ गई है और मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है।

यूपी के लिए अगले 72 घंटे खास

मार्च में ही उत्तर प्रदेश में मई जैसी गर्मी पड़ने लगी है। प्रदेश के कई इलाकों में दिन में तेज धूप और गर्म हवाएं लोगों को परेशान कर रही हैं। हालांकि मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 72 घंटों में मौसम पूरी तरह बदल सकता है। इस दौरान कई जिलों में बारिश, गरज के साथ छींटे और तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 20 और 21 मार्च को प्रदेश में मौसम सुहाना रहेगा। कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।

शंभू-खनौरी बॉर्डर खाली करने की तैयारी तेज, किसान नेता डल्लेवाल-पंढेर समेत 200 अन्य हिरासत में; देखें Video

उत्तराखंड में बारिश के आसार

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत कई मैदानी जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है। हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को राज्य के पांच जिलों में बारिश हो सकती है। इनमें से तीन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज संभावित बारिश से तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। आज पिथौरागढ़, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा देहरादून, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।

प्यार में शादीशुदा प्रोफेसर ने किया पेपर लीक, प्रेमिका बनी टॉपर; फिर जो हुआ…

Tags:

aaj ka mausam
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue