India News (इंडिया न्यूज), Aam Aadmi Party: कानूनी पचड़ों में घिरी आम आदमी पार्टी के लिए राजनीतिक मोर्चे पर राहत की खबर है। विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के एक बागी नेता ने माफी मांगते हुए आजीवन पार्टी के साथ रहने की कसम खाई है। एमसीडी में डिप्टी मेयर पद के लिए दावेदारी जताने पर निलंबित किए गए विजय कुमार ने माफी मांगते हुए कहा है कि अब वह कभी नेतृत्व के खिलाफ नहीं जाएंगे। आम आदमी पार्टी की तरफ से यह साफ नहीं किया गया है कि विजय कुमार को माफी मिलेगी या नहीं।
बता दें कि, त्रिलोकपुरी के वार्ड 192 से पार्षद विजय कुमार ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और अन्य नेताओं से माफी मांगी है और कसम खाई है कि वह दोबारा गलती नहीं करेंगे और आजीवन आम आदमी पार्टी के साथ रहेंगे। विजय कुमार ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की शपथ लेते हुए एक वीडियो जारी किया है।
Arvind Kejriwal
क्या Vinesh Phogat मारेंगी राजनीति में एंट्री? विधानसभा चुनाव से पहले भूपेंद्र हुड्डा ने किया खुलासा
विजय कुमार ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि, ‘मैं आम आदमी पार्टी का था, हूं और रहूंगा। मैं अपनी गलतियों के लिए शीर्ष नेतृत्व अरविंद केजरीवाल जी, मनीष सिसोदिया जी, दुर्गेश पाठक और आतिशी जी से माफी मांगता हूं। मैं अपने बड़े भाई कुलदीप कुमार जी से भी क्षमा मांगता हूं। हम सभी आम आदमी पार्टी के सिपाही हैं। हम सभी इस संकट की घड़ी में दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।’
विजय कुमार ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वे कह रहे हैं, ‘मैं बाबा साहब की कसम खाता हूं कि मुझसे जो भी गलती हुई है, उसके लिए मैं शीर्ष नेतृत्व से क्षमा मांगता हूं। भविष्य में कभी गलती नहीं करूंगा। मैं आजीवन आम आदमी पार्टी में ही रहूंगा। मैं शीर्ष नेतृत्व को भरोसा दिलाता हूं कि मैं कभी उनके खिलाफ नहीं जाऊंगा।’