Hindi News / Indianews / Aaron Finch Retirement Aaron Finch Record Ipl Aaron Finch Ipl Record Aaron Finch Record Headlines Cricket Hindi News Ind Vs Aus

Aaron Finch Retirement : एरोन फिंच के नाम IPL में दर्ज है ये अनोखा रिकॉर्ड, क्या जानते हैं आप?

नई दिल्ली।(Aaron Finch Retirement) ऑस्ट्रेलिया के टी20 और वनडे टीम के कप्तान एरोन फिंच ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। एरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया के लिए विस्‍फोटक ओपनिंग बल्‍लेबाज के रूप में जाने जाते हैं। वैसे तो फिंच के नाम कई सारे रिकॉर्ड दर्ज़ हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं? एरोन फिंच […]

BY: Monu Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

नई दिल्ली।(Aaron Finch Retirement) ऑस्ट्रेलिया के टी20 और वनडे टीम के कप्तान एरोन फिंच ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। एरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया के लिए विस्‍फोटक ओपनिंग बल्‍लेबाज के रूप में जाने जाते हैं। वैसे तो फिंच के नाम कई सारे रिकॉर्ड दर्ज़ हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं? एरोन फिंच के नाम आईपीएल में भी एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। दरअसल, वह इकलौते ऐसे प्लेयर रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल की नौ 9 टीमों (अब 10 टीम है) के साथ क्रिकेट खेला हुआ है। हालांकि अभी भी आईपीएल की तीन टीमें ऐसी हैं, जिनसे एरोन फिंच अभी तक नहीं जुड़ पाए हैं। जबकि भारत के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और बल्लेबाज मनीष पांडे 7 टीमों के साथ खेल चुके हैं।

आईपीएल में इन 9 टीमों से खेल चुके हैं फिंच

एरोन फिंच पिछले साल यानी 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलते हुए नज़र आए थे। केकेआर के रूप में ये उनकी 9वीं टीम थी। इससे पहले वह  8 टीमों के साथ खेल चुके हैं। जिनमें दिल्ली डेयरडेविल्स,(अब दिल्ली कैपिटल्स), गुजरात लॉयन्स, किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स), मुंबई इंडियंस, पुणे वॉरियर्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद शामिल है।

‘हम लोगों ने बुलडोजर का सही…’,CM Yogi ने बुलडोजर कार्रवाई को लेकर दिया ऐसा बयान, सुन सदमे में आया विपक्ष

Aaron Finch(Image Source : Times Now)

फिंच ने अपने संयास पर क्या कहा?

36 साल के फिंच ने संन्‍यास की घोषणा करते हुए कहा कि ‘2024 टी20 वर्ल्‍ड कप तक मैं नहीं खेल पाऊंगा, इसका एहसास करते हुए मेरे लिए कप्‍तानी छोड़ना और टीम को योजना बनाने व इवेंट की तैयारी करने देने का यही सही समय है। ‘आरोन फिंच ने आगे कहा कि ’12 साल ऑस्‍ट्रेलिया टीम का प्रतिनिधित्‍व करना और दिग्‍गज खिलाड़‍ियों के साथ और खिलाफ खेलना मेरे लिए बड़े सम्‍मान की बात रही।’

ऐसा रहा फिंच का क्रिकेट करियर

ऑस्‍ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज आरोन फिंच के अगर वनडे करयर की बात करें तो उन्होंने 146 वनडे में 38.89 की औसत से कुल 5406 रन बनाए जिनमें 17 शतक व 30 अर्धशतक भी शामिल रहे। वहीं  अगर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो 34.28 की औसत 103 मैचों में 3120 रन बनाए। जिसमें फिंच के दो शतक और 19 अर्धशतक भी शामिल थे।  फिंच ने अपने करियर में टेस्‍ट मुकाबले बहुत कम खेले उन्‍होंने 5 टेस्‍ट की 10 पारियों में दो अर्धशतकों की सहायता से सिर्फ 278 रन  ही बनाए। इस दौरान उनकी औसत 27.80 की रही।

Also Read: Turkiye-Syria Earthquake: तुर्किए-सीरिया में अब तक 4365 की मौत, भारत समेत इन देशों ने दिया मदद का भरोसा

Tags:

Aaron FinchAustralia Cricket TeamBorder-Gavaskar TrophyCricket Newsind vs ausindia cricket teamIndia Vs Australiasports news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue