India News (इंडिया न्यूज),Parliament Security Breach:संसद में घुसकर स्मोक अटैक और संसद के बाहर स्मोक अटैक करने वाले आरोपियों की प्लानिंग सिर्फ संसद में हंगामा मचाने की नहीं थी. इसके पीछे इन लोगों की बड़ी योजना थी। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही पुलिस के कई खुलासे सामने आ रहे हैं, जिससे पता चला है कि इस बवाल के पीछे की असली वजह क्या थी.

असली वजह

संसद में हंगामा मचाने के बाद आरोपी नई राजनीतिक पार्टी बनाना चाहता था. ये लोग बड़े मंच पर ऐसा काम करना चाहते थे, जिसे बड़ी मीडिया कवरेज मिल सके.

पहले बनाई गई थी आत्मदाह की योजना

इसके लिए पहले संसद भवन के सामने जेल लगाकर आत्मदाह करने की योजना बनाई गई. लेकिन जेल खरीदने में सक्षम न होने के कारण और यह देखकर कि ऐसी योजना अपना उद्देश्य पूरा नहीं कर रही है, उन्होंने योजना रद्द कर दी।

आत्मदाह की योजना रद्द करने के बाद आरोपी ने संसद में रंगीन धुएं वाले पटाखों के साथ हंगामा करने का फैसला किया। लखनऊ के सागर शर्मा ने पुलिस को ऐसी योजना की जानकारी दी है.

हर आरोपी दे रहा अलग-अलग बयान

सभी आरोपी अलग-अलग तरह के बयान दे रहे हैं, जिसके चलते पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां तीन दिन बाद भी किसी स्पष्ट नतीजे पर नहीं पहुंच पाई हैं कि उनका मकसद क्या था.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने संसद भवन सुरक्षा चूक मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें-