India News (इंडिया न्यूज), Who Is Next PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद कौन इस देश की कमान संभालेगा। ये सवाल हर किसी के मन में आता है कि, आखिर पीएम मोदी के बाद भारतीय जनता पार्टी किस नेता को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाएगी। इसको लेकर इंडिया टुडे ने एक सर्वे किया था। बता दें कि, इंडिया टुडे ग्रुप-सी-वोटर ने ऐसे ही सवालों पर मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वे किया है। इस सर्वे में सबसे ज्यादा 26.8 फीसदी लोगों ने कहा कि नरेंद्र मोदी के बाद गृह मंत्री अमित शाह को देश का अगला प्रधानमंत्री बनना चाहिए। 25.3 फीसदी लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री मोदी का राजनीतिक उत्तराधिकारी होना चाहिए।
इनके अलावा 14.6 फीसदी लोग चाहते हैं कि नितिन गडकरी, 5.5 फीसदी लोग चाहते हैं कि राजनाथ सिंह और 3.2 फीसदी लोग चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी के बाद शिवराज सिंह चौहान अगले प्रधानमंत्री बनें। दिलचस्प बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी का राजनीतिक उत्तराधिकारी बनने की इस रेस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। अगस्त 2024 के सर्वे में 18.8 फीसदी लोग उन्हें अगला प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे, लेकिन अब ऐसे लोगों की संख्या बढ़कर 25.3 फीसदी हो गई है। इस राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच ज्यादा अंतर नहीं है।
Who Is Next PM (नरेंद्र मोदी के बाद कौन बनेगा प्रधानमंत्री)
आपको बता दें कि, मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वे इंडिया टुडे ग्रुप और सीवोटर द्वारा कराया गया है। यह सर्वे 2 जनवरी 2025 से 9 फरवरी 2025 के बीच कराया गया है, जिसमें भारत की सभी 543 लोकसभा सीटों के 54,418 लोगों से बातचीत की गई। इनके अलावा सी-वोटर ने पिछले 24 हफ्तों के दौरान 70,705 लोगों की राय भी ली। इस प्रकार कुल 1 लाख 25 हजार 123 लोगों की राय का विश्लेषण करके MOTN रिपोर्ट तैयार की गई।
इस सर्वे का उद्देश्य देश की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थिति को समझना था। यह सर्वे CATI (कंप्यूटर असिस्टेड टेलीफोन इंटरव्यूइंग) पद्धति का उपयोग करके कराया गया, जिसमें रैंडम डायलिंग (RDD) तकनीक का उपयोग करके देश भर के लोगों से सवाल पूछे गए। इस सर्वे में सभी टेलीकॉम सर्किल को शामिल किया गया है और इसमें भारत की आबादी का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है।