संबंधित खबरें
कांग्रेस का रबर स्टैंप नहीं बनना चाहती CM Mamata, राहुल की इन उम्मीदों पर फिर गया पानी, क्या 2029 लोकसभा चुनाव से पहले बिखर जाएगा INDI एलायंस?
‘मैं समंदर हूं, वापस आऊंगा…’, सीएम की रेस से शिंदे के पीछे हटने के बाद देवेंद्र फडणवीस का वीडियो हो रहा वायरल
संभल मस्जिद विवाद के बीच हुआ बड़ा चमत्कार, यहां से अचानक निकला शिव मंदिर, उल्टा बनाकर खड़ा किया गया
संभल के हैवान बनाए गए तो भड़क गए 'विधायक के बेटे', FIR के बाद बोले 'मैं तो रक्षक हूं'
'इसलिए मार रहे हैं क्योंकि वो मुसलमान…’, संभल में हुई इस हिंसा पर भड़क उठी Swara Bhasker, पोस्ट शेयर कर जाहिर किया गुस्सा
शिंदे के साथ खेला कर गए राज ठाकरे, ले लिया भाई उद्धव का इंतकाम, 10 सीटों पर मनसे ने बिगाड़ दिया गणित
India News (इंडिया न्यूज), Vulgar Content Social Media : सोशल मीडिया पर अश्लीलता कॉन्टेन्ट का मुद्दा जुरों से चल रहा है। भारत में भी अब इसके लेकर आवाज उठने लगी है। सोशल मीडिया पर अश्लीलता कॉन्टेन्ट को लेकर चिंता जताई गई है। ये मुद्दा अब संसद में भी उठा है। सांसद अरुण गोविल ने सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध अश्लील कॉन्टेन्ट को लेकर सवाल उठाया है। उनके ये सवा उठाने के बाद से इस पर चर्चा तेज हो गई है। भारत में सोशल मीडिया Facebook, Twitter, Instagram आदि पर पोस्ट हो रहे कॉन्टेन्ट को लेकर आए दिन खबरें सामने आ रही हैं। लेकिन भारत में सोशल मीडिया को लेकर परेशानी, सिर्फ युवाओं में बढ़ रही इसकी आदत या लत नहीं है, बल्कि मुख्य चिंता इन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध अश्लील कॉन्टेन्ट को लेकर है।
लोकसभा में 27 नवंबर को मेरठ से सांसद और दिग्गज टीवी एक्टर अरुण गोविल ने लोकसभा में सोशल मीडिया पर मौजूद कॉन्टेन्ट की जांच के लिए कानून बनाने को लेकर सवाल पूछा है। उसके बाद केंद्रीय एवं सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर उपलब्ध अश्लील सामग्री की जांच के लिए कानून बनाने को लेकर बात की है। अरुण गोविल ने लोकसभा में पूछा कि ‘सोशल मीडिया पर अभी जो दिखाया जा रहा है, इसने हमारे नैतिक मूल्य और संस्कारों पर बहुत बड़ी चोट पहुंचाई है। OTT प्लेटफॉर्म पर जो दिखाया जा रहा है, बहुत अश्लील है, परिवार के साथ बैठकर नहीं देख सकते। इससे हमारे नैतिक मूल्यों का ह्रास हुआ है।
अरुण गोविल ने आगे सवाल किया कि क्या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से अश्लील और यौन सामग्री के अवैध प्रसारण को रोकने के लिए मौजूदा तंत्र प्रभावी है और क्या सरकार इन प्लेटफॉर्म्स के दुरुपयोग को रोकने के लिए कानूनों को और कठोर बनाने की योजना बना रही है?
Minister @AshwiniVaishnaw replies to the questions asked by member @arungovil12 during #QuestionHour in #LokSabha regarding Laws to Check Vulgar Content on Social Media. @ombirlakota @loksabhaspeaker @LokSabhaSectt @MIB_India pic.twitter.com/xu6wEzGNy1
— SansadTV (@sansad_tv) November 27, 2024
अरुण गोविल के सवाल पर केंद्रीय एवं सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि, आज सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म का जो युग है, एडिटोरियल चेक (संपादकीय जांच) खत्म हो गया है। एडिटोरियल चेक खत्म होने के चलते ही आज सोशल मीडिया एक तरफ फ्रीडम ऑफ प्रेस का बहुत बड़ा माध्यम है, लेकिन साथ ही साथ दूसरी तरफ एक अनियंत्रित प्लेटफॉर्म है जिस पर कई तरह की अश्लील कॉन्टेन्ट आते है। मौजुदा कानून को और कड़ा करने की जरूरत है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.