Rahul Dravid Will Be Head Coach
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारतीय टीम के पूर्व उपकप्तान और टीम के संकट मोचन कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ जल्द ही टीम इंडिया के हेड कोच बन जाएंगे। वे टी-20 विश्व कप के बाद टीम के साथ जुड़ेंगे और 2023 वर्ल्ड कप तक टीम के कोच बने रहेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान कोच रवि शास्त्री संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच का पद छोड़ देंगे। राहुल द्रविड़ मुख्य कोच के रूप में जिम्मेदारी संभालने के लिए सहमत हो गए हैं। वह दो साल इस जिम्मेदारी को संभालेंगे। वहीं, गेंदबाजी कोच के तौर पर द्रविड़ के साथ कई सालों से काम कर रहे पारस म्हाम्ब्रे को नियुक्त किया गया है। वह भरत अरुण की जगह टीम का हिस्सा बनेंगे। फील्डिंग कोच आर. श्रीधर के रिप्लेसमेंट पर अभी कोई विचार-विमर्श नहीं किया गया है। फिलहाल राहुल द्रविड़ द्रविड़ अभी नेशनल क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष हैं।
Read More: Nick Vujicis हाथ पैर नहीं लेकिन खेलते हैं फुटबॉल और गोल्फ
Picture Credit: Social Media
Connect With Us : Twitter Facebook