ADVERTISEMENT
होम / देश / बकाया चुकाओ तभी मिलेगी चाय… इतने में ही दुकानदार पर किया ईंट से वार

बकाया चुकाओ तभी मिलेगी चाय… इतने में ही दुकानदार पर किया ईंट से वार

BY: Rajesh kumar • LAST UPDATED : May 23, 2024, 3:52 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

बकाया चुकाओ तभी मिलेगी चाय… इतने में ही दुकानदार पर किया ईंट से वार

बकाया चुकाओ तभी मिलेगी चाय… इतने में ही दुकानदार पर किया ईंट से वार

India News (इंडिया न्यूज), Agartala: त्रिपुरा के अगरतला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने चाय दुकानदार की ईंट से मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक का नाम सुखेन दास है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी दीपांकर सेन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पूर्वी अगरतला पुलिस स्टेशन के प्रभारी इंस्पेक्टर संजीत सेन के मुताबिक, आरोपी दीपांकर सेन और सुखेन एक दूसरे के पड़ोसी हैं। 16 मई को आरोपी दीपांकर सुखेन की दुकान पर गया था। फिर दीपांकर ने चाय और सिगरेट पी। लेकिन जब सुखेन पैसे मांगने लगा तो उसने देने से साफ इनकार कर दिया।

Thane Fire: ठाणे के एक फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, कम से कम 20 लोगों को बचाया गया -India News

चाय देने से किया मना

18 मई को दीपांकर फिर सुखेन की दुकान पर गया। फिर चाय और सिगरेट देने की मांग की। लेकिन सुखेन दास ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि पहले पुराना बकाया चुकाया जाये। इसे लेकर शुरुआत में बहस भी हुई। फिर देखते ही देखते दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। इसी बीच दीपांकर ने सुखेन पर ईंट से हमला कर दिया। इस मारपीट में सुखेन बुरी तरह घायल हो गया। उन्हें हाल ही में चोटों के कारण अगरतला के जीबीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

सुखेन दास की पत्नी बिथी दास ने अगरतला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। बिथी दास ने पुलिस से सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उसका रो-रोकर बुरा हाल है। बिथी दास के मुताबिक घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। दुकान से ही घर का खर्च चलता था। पति की मौत के बाद दुकान कौन चलाएगा और परिवार का गुजारा कैसे होगा? पुलिस ने आरोपी दीपांकर को गिरफ्तार कर लिया है।

Jayant Sinha: BJP सांसद जयंत सिन्हा ने नहीं दिया अपनी ही पार्टी को वोट! नोटिस मिलने पर दिया ये जवाब -indianews

Tags:

agartalaIndia newsTripuraTripura NewsTripura Policeइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT