संबंधित खबरें
एक फोन कॉल और बदल गई भारत की तकदीर…मनमोहन सिंह और पीवी नरसिम्हा राव की जोड़ी ने मचाया था देश में बवाल, क्या थी वो कहानी?
11 दिन तक रोके गए सभी राजनितिक कार्य, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूर्ण राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार, सुबह 11 बजे होगी कैबिनेट बैठक
26 से मनमोहन सिंह का वो गहरा नाता…जन्म से लेकर मृत्यु तक नहीं छोड़ा इस अंक ने अर्द्धशात्र का पीछा, जानें क्या थी कहानी
कहानी से किताब फिर बना विवाद…ऐसे कहलाए 'सिंह इज किंग' आप, आखिर क्यों मनमोहन सिंह को कहा गया 'एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर'?
कैसे ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई करने वाले शख्स ने संभाली दुनिया के सबसे बड़े डेमोक्रेसी की बागडोर , पूरी दुनिया में होती है Manmohan Singh के उदार नीतियों की सराहना
श्री मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर सुनते ही एम्स पहुंची Priyanka Gandhi, सामने आया सबसे पहला वीडियो
India News (इंडिया न्यूज), Agniveer: गृह मंत्रालय ने सेवानिवृत्त या पूर्व अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान किया है। गृह मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पूर्व अग्निवीरों को बीएसएफ, सीआईएसएफ और आरपीएफ की नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही आयु सीमा में भी छूट दी जाएगी। गृह मंत्रालय ने एक्स पर ट्वीट कर यह जानकारी दी है। गृह मंत्रालय ने वीडियो जारी कर कहा कि एसएसबी ने आयु सीमा और पीईटी में छूट देकर पूर्व अग्निवीरों को बल में शामिल करने के लिए अपने आरआर में संशोधन किया है। वहीं महानिदेशक @SSB_INDIA का कहना है कि इस निर्णय से लाखों पूर्व अग्निवीरों को आजीविका के साथ-साथ बलों के लिए प्रशिक्षित जनशक्ति की उपलब्धता भी होगी।
गृह मंत्रालय ने लिखा है कि बीएसएफ ने सेवानिवृत्त या पूर्व अग्निवीरों को 4 साल का अनुभव प्राप्त करने के बाद बल में शामिल करने के लिए अनुकूल माना है। महानिदेशक ने कहा कि पूर्व अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ दिया जाना चाहिए। गृह मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में लिए गए इस फैसले का उद्देश्य बीएसएफ को मजबूत करना है।
किसानों को संसद में क्यों नहीं घुसने दिया, राहुल गांधी बोले प्रधानमंत्री जी से पूछो सवाल?
SSB has amended its RRs for inducting ex-Agniveers into the force by rela
xing age limit and PET. DG @SSB_INDIA says decision will give livelihood to lakhs of ex-Agniveers along with availability of trained manpower for the forces. @HMOIndia @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts pic.twitter.com/6Dw0Gli57b
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) July 24, 2024
गृह मंत्रालय ने एक्स पर एक अन्य ट्वीट में कहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा लिए गए निर्णय के तहत सीआईएसएफ पूर्व अग्निवीरों को बल में नियुक्त करने के लिए तैयार है। महानिदेशक ने कहा कि उन्हें (पूर्व अग्निवीरों को) कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति में 10% आरक्षण तथा आयु सीमा और शारीरिक दक्षता परीक्षा में छूट दी जाएगी।
गृह मंत्रालय द्वारा लिए गए निर्णय के तहत CISF पूर्व-अग्निवीरों को बल में नियुक्त करने के लिए तैयार है। महानिदेशक @CISFHQrs ने कहा इन्हें कॉंस्टेबल पद पर नियुक्ति में 10% आरक्षण और आयु व शारीरिक दक्षता परीक्षा में रियायत मिलेगी। @HMOIndia @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts pic.twitter.com/xm3FGV7fye
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) July 24, 2024
बता दें कि, गृह मंत्रालय की तरफ से एक्स पर साझा किए गए एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि पूर्व अग्निवीरों को आरपीएफ में भी रियायत दी जाएगी। गृह मंत्रालय ने लिखा कि आरपीएफ पूर्व अग्निवीरों को आयु सीमा में छूट और पीईटी से छूट के साथ बल में शामिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है। महानिदेशक ने कहा कि यह फैसला सुरक्षा बलों को मजबूत बनाने में काफी मददगार साबित होगा।
चीन-अमेरिका को भारत ने दिखाई आंख, बजट में चाबहार पोर्ट के लिए किया ये ऐलान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.