Hindi News / Indianews / Agniveer Big News For Agniveers Home Ministry Gives A Big Gift568578

अग्निवीरों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, गृह मंत्रालय ने दिया बड़ा तोहफा

Agniveer: गृह मंत्रालय ने सेवानिवृत्त या पूर्व अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान किया है। गृह मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पूर्व अग्निवीरों को बीएसएफ, सीआईएसएफ और आरपीएफ की नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज), Agniveer: गृह मंत्रालय ने सेवानिवृत्त या पूर्व अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान किया है। गृह मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पूर्व अग्निवीरों को बीएसएफ, सीआईएसएफ और आरपीएफ की नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही आयु सीमा में भी छूट दी जाएगी। गृह मंत्रालय ने एक्स पर ट्वीट कर यह जानकारी दी है। गृह मंत्रालय ने वीडियो जारी कर कहा कि एसएसबी ने आयु सीमा और पीईटी में छूट देकर पूर्व अग्निवीरों को बल में शामिल करने के लिए अपने आरआर में संशोधन किया है। वहीं महानिदेशक @SSB_INDIA का कहना है कि इस निर्णय से लाखों पूर्व अग्निवीरों को आजीविका के साथ-साथ बलों के लिए प्रशिक्षित जनशक्ति की उपलब्धता भी होगी।

बीएसएफ में मिलेगा आरक्षण

गृह मंत्रालय ने लिखा है कि बीएसएफ ने सेवानिवृत्त या पूर्व अग्निवीरों को 4 साल का अनुभव प्राप्त करने के बाद बल में शामिल करने के लिए अनुकूल माना है। महानिदेशक ने कहा कि पूर्व अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ दिया जाना चाहिए। गृह मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में लिए गए इस फैसले का उद्देश्य बीएसएफ को मजबूत करना है।

अग्निवीरों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, गृह मंत्रालय ने दिया बड़ा तोहफा

Agniveer

किसानों को संसद में क्यों नहीं घुसने दिया, राहुल गांधी बोले प्रधानमंत्री जी से पूछो सवाल?

सीआईएसएफ भी देगा आरक्षण

गृह मंत्रालय ने एक्स पर एक अन्य ट्वीट में कहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा लिए गए निर्णय के तहत सीआईएसएफ पूर्व अग्निवीरों को बल में नियुक्त करने के लिए तैयार है। महानिदेशक ने कहा कि उन्हें (पूर्व अग्निवीरों को) कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति में 10% आरक्षण तथा आयु सीमा और शारीरिक दक्षता परीक्षा में छूट दी जाएगी।

आरपीएफ में मिलेगा अग्निवीर जवानों को मौका

बता दें कि, गृह मंत्रालय की तरफ से एक्स पर साझा किए गए एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि पूर्व अग्निवीरों को आरपीएफ में भी रियायत दी जाएगी। गृह मंत्रालय ने लिखा कि आरपीएफ पूर्व अग्निवीरों को आयु सीमा में छूट और पीईटी से छूट के साथ बल में शामिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है। महानिदेशक ने कहा कि यह फैसला सुरक्षा बलों को मजबूत बनाने में काफी मददगार साबित होगा।

चीन-अमेरिका को भारत ने दिखाई आंख, बजट में चाबहार पोर्ट के लिए किया ये ऐलान

Tags:

AgniveerBSFCISFIndian Armyindianewslatest india newsMinistry of Home AffairsNewsindiaRPFtoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT