इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Agreement On Solar Project Between India And Nepal : भारत व नेपाल के बीच आज सौर परियोजना (project) को लेकर बड़ा करार हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और उनके नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) के बीच इस समझौते पवर सहमति बनी।
New Delhi, Apr 02 (ANI): Prime Minister Narendra Modi and Nepalese counterpart Sher Bahadur Deuba holding delegation-level talks at Hyderabad House, in New Delhi on Saturday. External Affairs Minister Dr S. Jaishankar also seen. (ANI Photo/ Arindam Bagchi Twitter)
भारत के तीन दिवसीय दौरे पर कल नई दिल्ली पहुंचे बहादुर देउबा (Bahadur Deuba) ने आज पीएम मोदी के साथ हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। इसके बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, हमने नेपाल की जलविद्युत विकास परियोजनाओं में भारत की कंपनियों की ज्यादा भागीदारी पर भी सहमति व्यक्त की है और अब नेपाल अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का सदस्य बन गया है।
Also Read : Big Airline Agreement अब एयर इंडिया के यात्री एयर एशिया की फ्लाइटों का भी ले सकेंगे आनंद
पीएम मोदी ने बताया कि सौर परियोजना को लेकर हुए समझौते के तहत पड़ोसी मुल्क नेपाल अपनी अतिरिक्त बिजली भारत को निर्यात कर रहा है जो नेपाल के आर्थिक विकास में सकारात्मक भूमिका अदा करेगा। देउबा की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा, वह भारत के पुराने दोस्त हैं। देउबा ने भारत-नेपाल के रिश्तों को विकसित करने में अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत नेपाल के विकास के अलावा इस देश की शांति व समृद्धि में सदैव एक दृढ़ साथी रहा है और आगे भी हमेशा रहेगा।
New Delhi, Apr 02 (ANI): Prime Minister Narendra Modi with Nepalese counterpart Sher Bahadur Deuba arrives at Hyderabad House, in New Delhi on Saturday. (ANI Photo/ PMO Nepal Twitter)
पीएम मोदी व देउबा ने बैठक के दौरान भारत की अनुदान सहायता के अंतर्गत निर्मित जयनगर (India) और कुर्था (Nepal) के बीच सीमा पार यात्री ट्रेन सेवाओं का भी शुभारंभ भी किया। इसी के साथ उन्होंने भारत सरकार की क्रेडिट लाइन के अंतर्गत नेपाल में बने सोलू कॉरिडोर 132 केवी पावर ट्रांसमिशन लाइन व सबस्टेशन के अलावा नेपाल में भारत की स्वदेशी भुगतान प्रणाली पर आधारित रुपे कार्ड की भी शुरुआत की। मोदी ने कहा नेपाल में रुपे कार्ड की लॉन्चिंग से दोनों देशों की वित्तीय कनेक्टिविटी में एक नया अध्याय जुड़ेगा।
Connect With Us : Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.