ADVERTISEMENT
होम / देश / एयर इंडिया का विमान मस्कट रनवे पर हुआ धुआं-धुआं, इमरजेंसी में निकाले गए यात्री

एयर इंडिया का विमान मस्कट रनवे पर हुआ धुआं-धुआं, इमरजेंसी में निकाले गए यात्री

BY: Umesh Kumar Sharma • LAST UPDATED : September 14, 2022, 4:37 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

एयर इंडिया का विमान मस्कट रनवे पर हुआ धुआं-धुआं, इमरजेंसी में निकाले गए यात्री

एयर इंडिया का विमान मस्कट रनवे पर हुआ धुआं-धुआं, इमरजेंसी में निकाले गए यात्री

इंडिया न्यूज, मस्कट, (Air India Plane) : एयर इंडिया का एक विमान मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के रनवे पर अचानक धुआं-धुआं हो गया। जिससे विमान में सवार यात्रियों को इमरजेंसी में निकाला गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोचीन जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट क 442 के इंजन नंबर 2 से धुएं निकलने और आग लगने के बाद बुधवार को 140 से अधिक यात्रियों को इमरजेंसी में हवाई जहाज से निकालना पड़ा।

ओमान स्थित लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे में करीब 14 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यात्री विमान से धुआं निकलने के बाद स्लाइड पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से यात्रियों को बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने बताया कि यह विमान बुधवार की सुबह कोच्चि के लिए रवाना होने वाला था। गौरतलब है कि मस्कट ओमान की राजधानी है।

विमान टेक-ऑफ के लिए था तैयार

इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि वीटी एएक्सजेड के तौर पर रजिस्टर्ड विमान, बी737-800 मस्कट में टेक-आॅफ के लिए तैयार था तभी उसमें से धुंआ निकलने और इंजन नंबर 2 में आग लगने का पता चला। मामले का पता चलते ही सभी यात्रियों (141+4 शिशुओं) को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया। अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग ले जाया गया है और उन्हें वापस लाने के लिए एक राहत उड़ान की व्यवस्था की जाएगी।

यात्रियों के लिए की जाएगी दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने अपने बयान में कहा कि यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट उपलब्ध कराई जाएगी। इस मामले में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के महानिदेशक, अरुण कुमार ने बताया कि हम जांच करेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे। उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों ने एचटी को बताया कि एक जानकार ने इंजन में आग लगने की सूचना दी जिसके बाद सभी जरूरी एक्शन लिए गए और टैक्सीवे पर यात्रियों को निकालने के लिए स्लाइड्स तैनात की गईं।

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT