India News (इंडिया न्यूज़), 150 Rupees Flight: भारतीयों का हवाई जहाज में सफर करना आज भी सपना है। प्लेन के महंगे किराए की वजह से लोग हवाई जहाजके बदले अन्य साधनों से सफर करना पसंद करते हैं। वहीं सरकार हवाई किराए को सस्ता करने के लिए समय-समय पर प्रयास करती रहती है। परंतु फिर भी लोगो की शिकायत बनी रहती है कि एयरलाइन्स त्योहारों, वीकेंड और छुट्टियों के समय किराए को बेतहाशा बढ़ा देती हैं। खैर आज हम आपको एक ऐसे हवाई रूट की जानकारी देने जा रहे हैं, जहां आप सिर्फ 150 रुपये मूल किराए में सफर कर सकते हैं। दरअसल,यह रूट असम में लीलाबाड़ी से तेजपुर तक का है। इन दोनों शहरों के बीच का हवाई सफर मात्र 50 मिनट का है। देश भर में यह सेवा 21 अक्टूबर, 2016 से शुरू हुई थी।
बता दें कि, देश में लीलाबाड़ी से तेजपुर के अलावा भी कई ऐसे रूट हैं, जहां का न्यूनतम किराया 1,000 रुपये से भी कम है। ये सभी रूट क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत चलाए जाते हैं। इस योजना के तहत एयरलाइन को कई तरह के प्रोत्साहन भी मिलते हैं। ट्रेवल पोर्टल इक्सिगो के मुताबिक देश में कम से कम 22 ऐसे रूट हैं, जहां मूल हवाई किराया 1 हजार रुपये प्रति व्यक्ति से भी कम है। असम में लीलाबाड़ी और तेजपुर को जोड़ने वाली उड़ानों के लिए एक तरफ का किराया सबसे कम 150 रुपये है। इस मार्ग पर उड़ानों का संचालन अलायंस एयर करती है। दरअसल, इन रूटों पर रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के जरिए अधिकतर रूट पर मूल किराया 150 रुपये से 199 रुपये प्रति व्यक्ति के बीच है। ये पूर्वोत्तर में है।
बता दें कि दक्षिण भारत में बेंगलुरु-सलेम और कोचीन-सलेम जैसे रूट भी हैं, जहां टिकट की कीमतें इतनी ही सस्ती हैं। दरअसल, गुवाहाटी और शिलॉन्ग के बीच उड़ानों के लिए मूल किराया 400 रुपये है। वहीं इम्फाल-आइजोल, दीमापुर-शिलॉन्ग और शिलॉन्ग-लीलाबाड़ी के बीच हवाई सफर के लिए हवाई किराया 500 रुपये है। बेंगलुरु-सलेम के बीच उड़ान के लिए किराया 525 रुपये है। गौरतलब है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक 31 मार्च, 2024 तक आरसीएस उड़ान के तहत 559 रूट को चिन्हित किया गया है। केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और एयरपोर्ट ऑपरेटर इन उड़ानों के लिए कोई लैंडिंग या पार्किंग शुल्क नहीं लेते।
Maharashtra Election Result 2024: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के अध्यक्ष शरद पवार और…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने दिल्ली सरकार के विभिन्न…
शादी के बाद मशहूर एक्ट्रेस ने लगातार 40 दिन तक मनाया हनीमून, फिर पति के…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Sambhal Masjid Survey Dispute: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा…
India News(इंडिया न्यूज)MP news: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके से एक हैरान कर…
UP By Poll Election Result: कुंदरकी के मुस्लिम बहुल सीट में हुए विधानसभा उपचुनाव में…