होम / 150 Rupees Flight: बाइक से भी सस्ता है हवाई सफर, मात्रा 150 रुपये में मिल रही फ्लाइट

150 Rupees Flight: बाइक से भी सस्ता है हवाई सफर, मात्रा 150 रुपये में मिल रही फ्लाइट

Raunak Kumar • LAST UPDATED : April 16, 2024, 4:54 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), 150 Rupees Flight: भारतीयों का हवाई जहाज में सफर करना आज भी सपना है। प्लेन के महंगे किराए की वजह से लोग हवाई जहाजके बदले अन्य साधनों से सफर करना पसंद करते हैं। वहीं सरकार हवाई किराए को सस्ता करने के लिए समय-समय पर प्रयास करती रहती है। परंतु फिर भी लोगो की शिकायत बनी रहती है कि एयरलाइन्स त्योहारों, वीकेंड और छुट्टियों के समय किराए को बेतहाशा बढ़ा देती हैं। खैर आज हम आपको एक ऐसे हवाई रूट की जानकारी देने जा रहे हैं, जहां आप सिर्फ 150 रुपये मूल किराए में सफर कर सकते हैं। दरअसल,यह रूट असम में लीलाबाड़ी से तेजपुर तक का है। इन दोनों शहरों के बीच का हवाई सफर मात्र 50 मिनट का है। देश भर में यह सेवा 21 अक्टूबर, 2016 से शुरू हुई थी।

इन रूटों पर हवाई किराया 1000 रुपये से कम

बता दें कि, देश में लीलाबाड़ी से तेजपुर के अलावा भी कई ऐसे रूट हैं, जहां का न्यूनतम किराया 1,000 रुपये से भी कम है। ये सभी रूट क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत चलाए जाते हैं। इस योजना के तहत एयरलाइन को कई तरह के प्रोत्साहन भी मिलते हैं। ट्रेवल पोर्टल इक्सिगो के मुताबिक देश में कम से कम 22 ऐसे रूट हैं, जहां मूल हवाई किराया 1 हजार रुपये प्रति व्यक्ति से भी कम है। असम में लीलाबाड़ी और तेजपुर को जोड़ने वाली उड़ानों के लिए एक तरफ का किराया सबसे कम 150 रुपये है। इस मार्ग पर उड़ानों का संचालन अलायंस एयर करती है। दरअसल, इन रूटों पर रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के जरिए अधिकतर रूट पर मूल किराया 150 रुपये से 199 रुपये प्रति व्यक्ति के बीच है। ये पूर्वोत्तर में है।

Donald Trump Trial: डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ गुप्त धन मुकदमे का ट्रायल शुरू, पहले दिन मिला जेल की चेतावनी

सरकारी योजना से मिल रहा मदद

बता दें कि दक्षिण भारत में बेंगलुरु-सलेम और कोचीन-सलेम जैसे रूट भी हैं, जहां टिकट की कीमतें इतनी ही सस्ती हैं। दरअसल, गुवाहाटी और शिलॉन्ग के बीच उड़ानों के लिए मूल किराया 400 रुपये है। वहीं इम्फाल-आइजोल, दीमापुर-शिलॉन्ग और शिलॉन्ग-लीलाबाड़ी के बीच हवाई सफर के लिए हवाई किराया 500 रुपये है। बेंगलुरु-सलेम के बीच उड़ान के लिए किराया 525 रुपये है। गौरतलब है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक 31 मार्च, 2024 तक आरसीएस उड़ान के तहत 559 रूट को चिन्हित किया गया है। केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और एयरपोर्ट ऑपरेटर इन उड़ानों के लिए कोई लैंडिंग या पार्किंग शुल्क नहीं लेते।

Middle East Tensions: इराकी पीएम सूडानी से अमरीकी राष्ट्रपति करेंगे मुलाकात, ISIS से बढ़ते खतरा समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.