Ajay Banga Tests Corona Positive: वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष पद के नॉमिनी अजय बंगा दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। अजय बंगा की आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित अन्य नेताओं से मुलाकात होनी थी। इस बीच नई दिल्ली में नियमित जांच के दौरान वो कोविड संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।
इससे पहले वाशिंगटन में यूएस के ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने कहा कि था कि नियमित जांच के दौरान अजय बंगा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं लेकिन उन्हें बीमारी के कोई लक्षण नहीं है। स्थानीय दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए वह आइसोलेशन में चले गए हैं। बंगा का नयी दिल्ली का दौरा उनकी विश्व यात्रा का अंतिम पड़ाव है। उन्होंने अफ्रीका से अपनी यात्रा की शुरू की थी जिसके बाद वह यूरोप, लातिन अमेरिका होते हुए एशिया पहुंचे।
Ajay Banga Tests Corona Positive
भारत की यात्रा के दौरान 63 वर्षीय बंगा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलना था। भारत ने विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया है। विभाग ने बुधवार को एक बयान में कहा था कि भारतीय नेताओं के साथ उनकी चर्चाएं भारत की विकास प्राथमिकताओं, विश्व बैंक और वैश्विक आर्थिक वृद्धि के लिए चुनौतियों पर केंद्रित होंगी।
Also Read