Hindi News / Indianews / Ajit Pawar Joins Nda After Ajit Pawars Inclusion In The Party Mehbooba Mufti Lashed Out At Bjp Said Democracy Has Also Been Torn To Shreds

Ajit Pawar joins NDA: BJP पर बरसी महबूबा मुफ्ती, कहा – संविधान के साथ लोकतंत्र का भी उड़ाया जा रहा धज्जियां

India News (इंडिया न्यूज़),Ajit Pawar joins NDA government,Maharashtra: अजित पवार के NDA में शामिल होने के बाद महाराष्ट्र में सियासत गर्म है। NCP के संकट को लेकर लगातार राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती का कहना है कि आप कहते हैं कि NCP के लोग ही सबसे ज्यादा भ्रष्ट हैं और बाद […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Ajit Pawar joins NDA government,Maharashtra: अजित पवार के NDA में शामिल होने के बाद महाराष्ट्र में सियासत गर्म है। NCP के संकट को लेकर लगातार राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती का कहना है कि आप कहते हैं कि NCP के लोग ही सबसे ज्यादा भ्रष्ट हैं और बाद में आप उन्हें अपने पार्टी में शामिल कर रहे हैं तो आप संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बता दें रविवार (2 जुलाई) को अजित पवार ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस की मौजूदगी में उपमुख्यमंत्री की शपथ ली और NDA सरकार में शामिल हुए थे। खास बात ये है कि उनके साथ पार्टा के 8 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी। अजीत पवार के गुट का दावा है कि उनके साथ राकांपा के 40 विधायकों का समर्थन है। 

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इस पूरे घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना लाधते हुए कहा,”आप कहते हैं कि NCP के लोग ही सबसे ज्यादा भ्रष्ट हैं और बाद में आप उन्हें अपने पार्टी में शामिल कर रहे हैं तो आप संविधान की धज्जियां तो उड़ा ही रहे हैं इसके साथ ही लोकतंत्र की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं। इससे विपक्ष की एकता कम नहीं होगी बल्कि और बढ़ेगी। जिनको आप कल तक भ्रष्ट बोलते थे आज सरकार बनाने के लिए उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर रहें…इनकी करनी और कथनी में बहुत अंतर है।”

बता दें अजित पवार के एनसीपी विधायकों को तोड़कर एनडीए में शामिल होने का मामला अब महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष और चुनाव आयोग तक पहुंच गया है। महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने अजित पवार समेत मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी नौ विधायकों को दल-बदल कानून के तहत अयोग्य घोषित करने की मांग की है। उन्होंने इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को पत्र लिखा था। इस बारे में चुनाव आयोग को भी एक ईमेल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें – Ajit Pawar joins NDA: अजित पवार के NCP में शामिल होने से विपक्षी एकता चकनाचूर! 

Tags:

ajit pawarAjit Pawar joins NDAIndia News in HindiLatest India News Updatesmaha-vikas aghadiMaharashtra PoliticsncpNews in HindiSharad Pawarमहबूबा मुफ्ती
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue