India News ( इंडिया न्यूज़ ), Akbaruddin Owaisi: AIMIM नेता ने एक चुनावी सभा के दौरान एक पुलिस इंस्पेक्टर को अपनी ड्यूटी करने के बदले खुलेआम धमकी दी। AIMIM नेता कबरुद्दीन औवेसी ने तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए कहने पर एक पुलिस इंस्पेक्टर के साथ बदसलूकी की। उन्होंने इंस्पेक्टर से धमकी दी कि अगर वो नहीं गए तो उनके एक इशारे पर समर्थक उन्हें वहां से दौड़ाने के लिए काफी हैं।
बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी हैदराबाद के ललिताबाग में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। वहीं, संतोषनगर के एक पुलिस इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और नेताओं से मीटिंग को समय पर समाप्त करने के लिए कहा। इस पर AIMIM नेता गुस्से में अपना आपा खो बैठे और अधिकारी को खुलेआम धमकी दे दी।
उन्होंने क्या कहा?
अकबरुद्दीन ओवैसी उन्होंने कहा, “क्या आपको लगता है कि चाकू और गोलियों का सामने करने के बाद मैं कमजोर हो गया हूं, मुझमें अभी भी बहुत हिम्मत है। पांच मिनट अभी बचे हैं और मैं पांच मिनट बोलूंगा। कोई माय का लाल पैदा नहीं हुआ है, जिसमें मुझे रोकने की हिम्मत हो।”
उन्होंने आगे लोगों से पूछते हुए कहा, “सही बोला ना?.. अगर में इशारा दे दूं तो आपको यहां से भागना पड़ेगा क्या हम उन्हें दौड़ाएं?.. मैं आपसे यही कह रहा हूं कि हमें कमजोर करने के लिए यह लोग इसी तरह आते हैं।”
Also Read:
- Israel-Hamas war: हमास की गिरफ्त में हैं 40 इजरायली बच्चे, IDF ने की तस्वीरें साझा कर कही ये बात
- Salmonella In US: अमेरिका में साल्मोनेला का कहर, जानें इसका संक्रमण कितना खतरनाक?